अखबार को अखबार नहीं समझे पत्रकार साथी,पत्रकारों की बड़ी ताकत अखबार -डॉ संजय द्विवेदी - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

अखबार को अखबार नहीं समझे पत्रकार साथी,पत्रकारों की बड़ी ताकत अखबार -डॉ संजय द्विवेदी

 

साथां ब्लॉक सभागार में जीपीए तहसील इकाई मेंंहदावल का हुआ बैठक



स्थायी समिति से लेकर बीमा सुरक्षा देने का कार्य कर रहा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन -सौरभ त्रिपाठी


मेंहदावल, संत कबीर नगर।ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई मेंंहदावल का एक आवश्यक बैठक ब्लॉक सभागार साथा में आयोजित किया गया।जिसमे मुख्यातिथि के रूप प्रदेश मंत्री/मंडल अध्यक्ष बस्ती डॉ संजय द्विवेदी,विशिष्ट अतिथि के रूप जिलाध्यक्ष सौरभ त्रिपाठी उपस्थित रहे।ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई मेंंहदावल द्वारा आयोजित इस बैठक का मुख्य विषय सोशल मीडिया के बढ़ते प्रचलन से सामाजिक प्रभाव पर वक्ताओं द्वारा अपना विचार प्रकट किया गया।प्रदेश मंत्री/मंडल अध्यक्ष डॉ संजय द्विवेदी ने कहा कि कभी भी अखबार को अखबार समझने का कार्य ना करे पत्रकार साथी,अखबार एक ऐसी ताकत हैं जो पत्रकारों को उनका सम्मान दिलाने के साथ ही साथ ऊंचाइयों पर ले जाने कार्य करती हैं अखबार।ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन पत्रकार हितों के लिए सदैव ही लड़ाई लड़ता चला आ रहा हैं आज उन्हीं लड़ाइयों की बदौलत ही पत्रकारों को उनका सम्मान दिलाने का कार्य किया गया।आज उसी संगठन द्वारा उसी लड़ाइयों की बदौलत धनघटा में पत्रकार साथियों के बैठने के लिए जमीन की उपलब्धता शासन द्वारा दी गई जिससे कि प्रेस क्लब को बनाया जा सके। जिलाध्यक्ष सौरभ त्रिपाठी ने कहा कि पत्रकारों के हित के लिए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन नित नए आयाम स्थापित करने का कार्य कर रहा हैं।आज ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संगठन के साथियों की एकता का ही परिणाम है जो कि बहुत जल्द ही संत कबीर नगर के धनघटा में भी पत्रकार साथियों का अपना खुद का प्रेस क्लब होगा।कार्यक्रम को राजेडीहा चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार मिश्रा,थाना बेलहर के एस एस आई हरेराम यादव,तहसील अध्यक्ष महबूब पठान,जिला उपाध्यक्ष अतुल सिंह,संगठन मंत्री आलोक बर्नवाल,मंडल मीडिया प्रभारी परवेज अख्तर आदि लोगों ने संबोधित किया।कार्यक्रम का संचालन जिला मीडिया प्रभारी सुनील अग्रहरि ने किया।कार्यक्रम के संयोजक सतीश मिश्रा रहे।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विजय पांडेय,विनोद अग्रहरी, बेचन यादव,टी एच सिद्दीकी,नूर आलम,के सी चौधरी,बनारसी चौधरी,अनूप अग्रहरी,अर्जुन सिंह,सचिन जायसवाल,करीम मेंहदवली,इजहार शाह,स्वतंत्र कुमार मिश्र,विकास द्विवेदी,सुनील श्रीवास्तव,रवि सिंह समेत ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पत्रकार साथी गण उपस्थित रहे।

No comments