डॉ संजय द्विवेदी को प्रदेश महामंत्री बनाए जाने पर पत्रकार साथियों में हर्ष का माहौल - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

डॉ संजय द्विवेदी को प्रदेश महामंत्री बनाए जाने पर पत्रकार साथियों में हर्ष का माहौल

 


प्रदेश कार्यकारिणी की चुनावी प्रक्रिया के तहत प्रदेश महामंत्री बनाए गए डॉ संजय द्विवेदी 

जीपीए संत कबीर नगर इकाई के पत्रकार साथियों ने हर्ष का माहौल

संत कबीर नगर।ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश सामान्य निर्वाचन प्रक्रिया 2025 के चुनाव प्रक्रिया के तहत बस्ती मंडल के लोकप्रिय मंडल अध्यक्ष/प्रदेश मंत्री डॉ संजय द्विवेदी को चुनावी प्रक्रिया के तहत प्रदेश महामंत्री बनाए जाने पर संत कबीर नगर जिला इकाई के पत्रकार साथियों में हर्ष का माहौल। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन संत कबीर नगर इकाई जिलाध्यक्ष सौरभ त्रिपाठी ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन में पार्टी स्थापना सदस्य से लेकर प्रदेश महामंत्री का सफर डॉ संजय द्विवेदी के लिए आसान नहीं था लेकिन डॉ संजय द्विवेदी द्वारा जिस तरह से जीपीए साथियों के सुख दुख में एक मजबूत स्तंभ की तरह खड़ा रहना,डॉ संजय द्विवेदी के द्वारा ही संभव था जिसतरह से पत्रकार साथियों के लिए आज विभिन्न योजनाओं को धरातल का कार्य डॉ साहब ने किया आज उसी का परिणाम हैं। कि जीपीए सामान्य निर्वाचन प्रक्रिया के तहत डॉ संजय द्विवेदी को प्रदेश महामंत्री पद पर कुल पड़े मत 254 के सापेक्ष 216 वोट देकर प्रदेश कार्यकारिणी के साथियों द्वारा विजय बनाया गया।बहुत ही हर्ष के साथ आज संत कबीर नगर इकाई के तरफ डॉ संजय द्विवेदी को बहुत बहुत बधाई साथ ही साथ प्रदेश नेतृत्व का भी आभार। डॉ संजय द्विवेदी के प्रदेश महामंत्री बनने पर पूरे बस्ती मंडल इकाई के जीपीए साथियों ने हर्ष का माहौल बना हैं।


मंडल/जिला इकाई के साथियों ने डॉ संजय द्विवेदी को दी बधाई

प्रदेश महामंत्री बनाए जाने पर मंडल/जिला इकाई के पदाधिकारियों ने फोन काल्स,सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों से बधाई दी।बधाई देने वालो में प्रमुख रूप से विनोद कुमार अग्रहरि,आफताब आलम अंसारी, पी एन पांडेय, जिलाध्यक्ष सौरभ त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष सिद्धार्थनगर आलोक श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष बस्ती अवधेश त्रिपाठी,राजनारायण मिश्रा,अतुल सिंह,पूरन सिंह,तारेस सिंह,आलोक बर्नवाल,सुनील अग्रहरि,अश्वनी पाण्डेय,महबूब पठान,इजहार शाह,प्रदीप वर्मा समेत अन्य पत्रकार साथियों ने बधाई दी।

No comments