फसल सुरक्षा के लिए लगाये गये तार में फंसे सारस की ग्रामीणों के सहयोग से वन कर्मी ने बचायी जान - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

फसल सुरक्षा के लिए लगाये गये तार में फंसे सारस की ग्रामीणों के सहयोग से वन कर्मी ने बचायी जान



अयोध्या  बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा कोंछा के मजरे कोंहारन का पुरवा के समीप किसानों द्वारा छुट्टा जानवरों से फसल सुरक्षा के लिए लगाए गए तार में एक सारस फंस गया जो काफी प्रयास के बाद भी निकल नहीं सका। 


घायल सारस पर ग्रामीणों की नजर पड़ी तो सरस को निकलने का प्रयास करते करते घायल हो चुका था। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने सारस की जान बचाने का प्रयास करते हुए डायल 112 पुलिस एवं वन विभाग को घटना से अवगत कराया। 


सूचना पर पहुंचे डायल 112 पुलिस की उपस्थिति में वनकर्मी तारकनाथ चौबे ने ग्रामीण राम मूरत प्रजापति, शिवमूरत प्रजापति, मुकेश प्रजापति, सोनू,संदीप, झब्बर, शिव प्रकाश मिश्रा,सिंटू मिश्रा के सहयोग से तार में फंसे सारस को निकाला तथा घायल सारस का इलाज करने के बाद उसे छोड़ दिया जो उड़कर अपने जोड़े के पास चला गया। बनकर्मी तारकनाथ के इस सराहनीय प्रयास को लोगों ने खूब साराहना किया।

No comments