सीएम योगी से न्याय की गुहार गूमाफातमा जोत में नियम विरुद्ध जाफरपुर मार्ग पर नई अंग्रेजी शराब की खुलने वाली दुकान को लेकर ग्रामीणों ने आपत्ति दर्ज - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

सीएम योगी से न्याय की गुहार गूमाफातमा जोत में नियम विरुद्ध जाफरपुर मार्ग पर नई अंग्रेजी शराब की खुलने वाली दुकान को लेकर ग्रामीणों ने आपत्ति दर्ज

 


रिपोर्ट मोहम्मद सलमान

सादुल्लाह नगर/बलरामपुर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार से  ग्राम सभा गूमाफातमा जोत में नियम विरुद्ध जाफरपुर  मार्ग पर नई अंग्रेजी शराब की  खुलने वाली दुकान को लेकर ग्रामीणों ने आपत्ति दर्ज किया है विवेक श्रीवास्तव, मनोज सिंह, जुनैद अहमद, प्रकाश जायसवाल, बाकर हुसैन, दिलीप मौर्य, आसिफ, वारसि अली ने बताया कि 

हम  एकता चौराहा गूमाफातमा जोत जाफरपुर मार्ग पर   सपरिवार कई वर्षों से निवास करते हैं इसी मार्ग पर किसान बालिका इण्टर कालेज तथा मान्टेसरी स्कूल भी संचालित है और सामने श्मशान स्थल और कुछ दूरी पर कब्रस्तान भी है।

  जानकारी में आया कि हम लोगों के मुहल्ले में एक नयी  अंग्रेजी शराब की दुकान खुलने वाली है जिसको लेकर हम सभी  को आपत्ति है अंग्रेजी शराब की दुकान का ठेका ग्राम सभा सादुल्लाह नगर में मछली गांव रोड मनकापुर पर खुलने के लिए विभाग द्वारा स्वीकृत किया गया है, और दुकान ग्राम सभा गूमाफातमा जोत में जाफरपुर मार्ग पर खोला जा रहा है,जो आपत्तिजनक है।

उपरोक्त अंग्रेजी शराब की दुकान को विभाग द्वारा स्वीकृत ग्राम सभा एवं स्थान पर ही खोला जाये।

उपरोक्त दुकान के पास ही किसान बालिका इण्टर कालेज और मान्टेसरी स्कूल संचालित है ऐसी स्थिति में इस स्थान पर अंग्रेजी शराब की दुकान खुलने से बच्चों के मन, मस्तिष्क पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है।

उपरोक्त अंग्रेजी शराब की दुकान आबादी के बीच में खोली जा रही है जिससे वहां निवास करने वाले परिवारों में भय और संशय स्थिति बनी हुई है।

ग्रामीणों ने नयी खुलने वाली अंग्रेजी शराब की दुकान को  मुहल्ले/ ग्राम सभा गूमाफातमा जोत से  हटवाने / शीघ्र बंद करवाने की मांग की है।

No comments