बेलहर पुलिस ने क्षेत्र में शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराया -छठ पर्व
बेलहर क्षेत्र में शान्ति पूर्वक सम्पन्न हुआ छठ पर्व
सन्त कबीर नगर बेलहर संतकबीरनगरः हर्षोल्लास के साथ मनाया गया छठ महापर्व उदीयमान यानी उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ महापर्व के 36 घंटे के निर्जला व्रत का समापन हो गया ,छठ घाट पर व्रती महिलाए और उनके परिवार के लोगों ने उगते सूरज की पूजा की. 3 दिन के व्रत के बाद चौथे दिन शुक्रवार को पारण किया गया. इसी के साथ जमकर आतिशबाजी भी की गई. लोगों ने ढोल-नगाड़ों और डीजे की धुन पर नृत्य भी किया. सुरक्षा व्यवस्था में चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात रहे।
घाटों पर सुबह से ही व्रती महिलाएं और छठी मैया के भक्त सूर्य के उदय होने का इंतजार कर रहे थे. सूर्य के उदय के साथ ही व्रती महिलाओं ने पानी में उतरकर उन्हें अर्घ्य दिया. इसके साथ ही अपने 36 घंटे के निर्जला व्रत का समापन किया।
बेलहर थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र में छठ पर्व शांति पूर्वक सम्पन्न हुआ श्रृद्धालुओ की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए जगह जगह पुलिस बल के जवान तैनात रहे।
उगते सूर्य को अर्घ्य देने वाली व्रती महिलाओं ने नाक से लेकर माथे तक सिंदूर लगाया और भगवान भास्कर से अपने सुहाग व बच्चो की लंबी उम्र की कामना की, लोक आस्था के महापर्व की अपनी श्रद्धा और आस्था है. यही वजह है कि अब इस महापर्व की अद्भुत छटा बिहार से निकालकर पूरे विश्व में फैलती जा रही है. जनपद के अनेक छठ घाटों पर तो गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी अद्भुत नजारा देखने को मिला. काफी भीड़ के बीच लोगों ने इस व्रत के अनुष्ठान को आज पूर्ण किया. बृहस्पतिवार को डूबते हुए और शुक्रवार को उगते हुए सूरज को अर्घ्य देकर सुख-समृद्धि की कामना की।
बेलहर थाना क्षेत्र के राजघाट ,बेलहर,सहुआनाथ ,दरही घाट ,झुडिया ,पवरिहा आदि जगहों पर दिखी भीड़ ,परन्तु राजघाट बूधानदी नदी तट बाबा मोहकम दास स्थान पर का नजारा कुछ अलग रहा जहां लगभग चार हजार की भीड़ देखने को मिला, यहां थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार यादव खुद मोर्चा को संभाला था और शान्ति पूर्वक सम्पन्न हुआ छठ पर्व।
Post a Comment