आप ध्यान किधर -जिला अधिकारी महोदय के आदेश का भी नहीं हुआ असर- तबादले के सप्ताह दिन बीत जाने के बाद भी ग्राम विकास अधिकारी नहीं हुए रिलीब - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

आप ध्यान किधर -जिला अधिकारी महोदय के आदेश का भी नहीं हुआ असर- तबादले के सप्ताह दिन बीत जाने के बाद भी ग्राम विकास अधिकारी नहीं हुए रिलीब


डा बेचन प्रसाद यादव 

सन्त कबीर नगर के बेलहर विकास खण्ड में तैनात ग्राम विकास अधिकारी स्थानांतरण होने के एक सप्ताह बाद भी ग्राम विकास अधिकारी  खण्ड विकास अधिकारी द्वारा रिलीव नही किया गया स्थानांतरण ग्राम विकास अधिकारी स्थानांतरण होने के बावजूद भी  स्थानांतरण को रुकवाने का प्रयास कर रहे हैं जबकि स्थानांतरण आदेश में जिला अधिकारी महोदय द्वारा आदेश के क्रम में तत्काल प्रभाव से कार्य मुक्त करते हुए आख्या प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया है लेकिन 27अक्टूबार को ग्राम विकास अधिकारी सरवन कुमार पासवान का स्थानांतरण में तत्काल प्रभाव से नवीन  व्लाक मुख्यालय में योगदान देने का आदेश स्पष्ट जारी है लेकिन उच्च अधिकारियों के आदेशो का अवहेलना करते हुए व्लाक में गणेश प्रतिक्रमा लगा रहे हैं

No comments