नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में वाँछित अभियुक्त को भेजा गया न्यायालय - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में वाँछित अभियुक्त को भेजा गया न्यायालय

 


संतकबीरनगर पुलिस अधीक्षक  सत्यजीत गुप्ता  द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी मेहदावल  केशवनाथ के निकट पर्यवेक्षण में थाना  प्रभारी जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन में बेलहरकला पुलिस द्वारा मु0अ0स0 256/2024 धारा 137(2)/87 बीएनएस के मामले में वांछित अभियुक्त नाम पता सिकन्दर पुत्र हरिराम निवासी पिपरा प्रथम थाना बेलहरकला जनपद संतकबीरनगर को मंझरिया पठान चौराहे के पास से गिरफ्तार कर  न्यायालय रवाना किया गया ।
विदित हो कि उक्त अभियुक्त द्वारा दिनांक 22.10.2024 को वादी की पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था, जिसके संबंध में वादी द्वारा थाना स्थानीय पर दिनांक 06.11.2024 को अभियोग पंजीकृत कराया गया था । थाना बेलहरकला पुलिस द्वारा महिला अपराध की संवेदनशीलता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही कर शुक्रवार  को उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया तथा अपहृता को बरामद किया गया । गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम  उपनिरीक्षक रविन्द्रनाथ शर्मा, महिला कांस्टेबल कोमल देवी, कांस्टेबल गोपाल ठाकुर, कांस्टेबल रोहित  द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।

No comments