नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में वाँछित अभियुक्त को भेजा गया न्यायालय
संतकबीरनगर पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी मेहदावल केशवनाथ के निकट पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन में बेलहरकला पुलिस द्वारा मु0अ0स0 256/2024 धारा 137(2)/87 बीएनएस के मामले में वांछित अभियुक्त नाम पता सिकन्दर पुत्र हरिराम निवासी पिपरा प्रथम थाना बेलहरकला जनपद संतकबीरनगर को मंझरिया पठान चौराहे के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।
विदित हो कि उक्त अभियुक्त द्वारा दिनांक 22.10.2024 को वादी की पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था, जिसके संबंध में वादी द्वारा थाना स्थानीय पर दिनांक 06.11.2024 को अभियोग पंजीकृत कराया गया था । थाना बेलहरकला पुलिस द्वारा महिला अपराध की संवेदनशीलता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही कर शुक्रवार को उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया तथा अपहृता को बरामद किया गया । गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम उपनिरीक्षक रविन्द्रनाथ शर्मा, महिला कांस्टेबल कोमल देवी, कांस्टेबल गोपाल ठाकुर, कांस्टेबल रोहित द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।
Post a Comment