जनपद में फास्फेटिक उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

जनपद में फास्फेटिक उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता

 


संत कबीर नगर  जिला कृषि अधिकारी डॉ0 सर्वेश कुमार यादव ने जनपद के समस्त कृषक भाइयों को सूचनार्थ अवगत कराया है कि कतिपय समाचार पत्र में "डी0ए0पी0 के जगह मिल रहा एन0पी0के0" एवं डी0ए0पी0 की किल्लत के संबंध में खबर प्रकाशित हुयी।

उक्त के संबंध में उन्होंने बताया है कि जनपद में फास्फेटिक उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता है। वर्तमान में डी0ए0पी0 की जनपद में कुल उपलब्धता 2058 एम0टी0 (181 निजी केन्द्रों में+सा0 सह0 समि0 लि0 के केन्द्रों में तथा बफर में 994 एम0टी0) तथा एन0पी0के0एस0 की कुल उपलब्धता 1062 एम0टी0 (182 निजी केन्द्रों में सा0 सह0 समि0 लि0 के केन्द्रों में) तथा सिगंल सुपर फास्फेट की कुल उपलब्धता 5818 एम0टी0 (401) निजी केन्द्रों में उपलब्ध है।

उन्होंने बताया कि माह अक्टूबर में जनपद हेतु 4850 एम0टी0 डी0ए0पी0 एवं 1900 एम0टी0 एन0पी0के0 का लक्ष्य रैक प्लान में किया गया है। अगले सप्ताह लगभग 2500 एम0टी0 डी0ए0पी0 एवं एन0पी0के0 की रैक जनपद में आनी प्रस्तावित है। साथ ही साथ कृषक भाईयों को यह अवगत कराना है कि डी0ए0पी0 में केवल दो पोषक तत्व क्रमशः 18% नाईट्रोजन एवं 46% फास्फोरस पाया जाता है। जबकि एन0पी0के0एस0 में तीन पोषक तत्व क्रमशः 20% नाईट्रोजन, 20% फास्फोरस एवं 13% सल्फर पाये जाते है। सिगल सुपर फास्फेट 16% सल्फर 11% के अतिरिक्त जिंक, बोरान, कैल्शिम, आदि सूक्ष्म तत्व भी पाये जाते है। फसलों में फास्फेटिक उर्वरकों के रूप में डी0ए0पी0 की तरह ही एन0पी0के0 एवं सिंगल सुपर फास्फेट का भी प्रयोग कर सकते है। उर्वरकों की उपलब्धता के लिए किसान भाईयों को बिलकुल भी परेशान होने की कोई अवश्यकता नहीं है। मांग के अनुसार सभी उर्वरक विक्री केन्द्रों पर ससमय उर्वरक की उपलब्धता करायी जायेगी। यदि कही उर्वरकों की उपलब्धता में कोई समस्या आती है तो किसान भाई जिला कृषि अधिकारी संत कबीर नगर (मो0-7839882274) एवं सहायक आयुक्त सहायक निबंधक सहकारिता संत कबीर नगर (मो0-7905801764) को तत्काल अवगत करायें।


No comments