भूमि संरक्षण अधिकारी सीपी सिंह ने बताया
संत कबीर नगर भूमि संरक्षण अधिकारी सीपी सिंह ने बताया है कि जनपद के समस्त किसान भाइयों को राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत वर्षा जल संचयन के लिए भूमि संरक्षण इकाई कृषि विभाग संत कबीर नगर को 49 तालाबों का लक्ष्य शासन द्वारा निर्धारित किया गया है।
उन्होंने बताया है कि अब तक जनपद के 16 किसानों द्वारा तालाब की बुकिंग भी करा ली गई है। प्रत्येक तालाब की खुदाई हेतु गढ्ढे का आकार लम्बाई-22.00 मीटर, चौड़ाई-20.00 मीटर एवं गहराई-3.00 मीटर पर लागत का 50 प्रतिशत अधिकतम 52500.00 रू0 का अनुदान दिया जायेगा। साथ ही साथ वन ड्राप मोर क्राप’’ के अंतर्गत 80 प्रतिशत अनुदान पर उद्यान विभाग से स्प्रिंकलर स्थापित कराया जायेगा।
उक्त के अतिरिक्त 50 प्रतिशत अनुदान अधिकतम रू0 15000.00 पर पम्प सेट भी देय होगा। खोदे गये तालाब से कृषक भाई सिंचाई के साथ मछली पालन, सिंघाडा इत्यादि की खेती कर अपनी अतिरिक्त आमदनी बढा सकते है। बुकिंग की प्रक्रिया मौके पर प्रारम्भ है जो लक्ष्य पूर्ति तक जारी रहेगी।
उन्होंने जनपद के इच्छुक किसान भाइयों से अपील किया है कि नया तालाब खुदवाने हेतु ‘‘पहले आओ, पहले पाओ’’ के आधार पर कृषि विभाग पोर्टल पर रजिस्टर्ड पंजीकरण संख्या द्वारा upagriculture.com पर बुकिंग करा सकते है। अधिक जानकारी हेतु भूमि संरक्षण अधिकारी कार्यालय कृषि भवन संत कबीर नगर में सम्पर्क कर सकते है। मो0 8400802409, 9554009487 पर भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
Post a Comment