ऑपरेशन विजय सुप्रीमों ने दर्जन जिलों में एक साथ हुए सम्मेलनो पर कहा योद्धा ही हमारी ताकत समाज में समाज हितार्थ लाएंगे बदलाव - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

ऑपरेशन विजय सुप्रीमों ने दर्जन जिलों में एक साथ हुए सम्मेलनो पर कहा योद्धा ही हमारी ताकत समाज में समाज हितार्थ लाएंगे बदलाव

 


ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग उस राष्ट्रीय संगठन या उस अभियान का नाम है, जिसने अपने अभियान बुराइयों के खिलाफ जंग में अपना लक्ष्य ऑपरेशन विजय दोनों ही सुनिश्चित कर रखा है। जो लगातार 2011 से अपने अभियान व अपने लक्ष्य की ओर लगातार अग्रसर है, जिसके द्वारा अब तक किए गए ऐतिहासिक कार्यों की भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी व वर्तमान गृहमंत्री अमित शाह सहित देश के कई महामहिमों द्वारा ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग की सराहना की जा चुकी है।

उसी क्रम को आगे बढ़ते हुए ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग ने अपने लक्ष्य को अति शीघ्र पूरा करने हेतु अपने कई प्रकार के अभियान शुरू किए हैं, जिसमें एक तरफ जहां 15 अगस्त 2024 से उत्तर प्रदेश के कानपुर से इंसान व इंसानियत बचाओ यात्रा शुरू की गई वहीं दूसरी तरफ अपने संगठन को मजबूती प्रदान करने हेतु उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में अपना मजबूत संगठन तैयार करने की दिशा में लगातार सम्मेलन किया जा रहे हैं। जिसके तहत विगत दिवस उत्तर प्रदेश के दर्जनों जिलों में ऑपरेशन विजय के जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किए गए, जिसमें प्रमुख उन्नाव सम्मेलन का आयोजन वहां के वरिष्ठ योद्धा शिव बालक निषाद एवं अभिषेक कुमार निषाद ने किया जिसमें ऑपरेशन विजय के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव विवेश यादव एवं उत्तर प्रदेश अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह के साथ कई क्षेत्रीय जिलों के जिला अध्यक्ष एवं उन्नाव के जिला अध्यक्ष, जिला महासचिव व भारी संख्या में ऑपरेशन विजय योद्धा, पदाधिकारी व समाजसेवी शामिल हुए। वहीं अयोध्या जिला सम्मेलन को वहां के जिला अध्यक्ष अमित यादव, सुल्तानपुर में वहां की जिला अध्यक्ष कुसुम लता, बांदा में वहां के जिला अध्यक्ष सोनेलाल राजपूत, हमीरपुर में वहां के जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण एवं जिला महासचिव, वाराणसी में वहां के जिला अध्यक्ष अभिषेक कुमार व गोंडा जिला सम्मेलन को वहां के जिला महासचिव विनय भारती द्वारा आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता वहां के जिला अध्यक्ष अजीत यादव ने की जहां बतौर विशिष्ट अतिथि संजय पाठक (प्रदेश सचिव/ मंडल प्रभारी) शामिल हुए। उपरोक्त जानकारी देते हुए ऑपरेशन विजय के मीडिया प्रभारी शिवम कुमार ने बताया कि ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग के एक साथ दर्जनों जिलों में हुए जिला सम्मेलन पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए ऑपरेशन विजय सुप्रीमो  शिवमंगल सिंह आईपी ने कहा की ऑपरेशन विजय के योद्धा ही हमारी असली ताकत है, जिनके द्वारा हम हर हालत में समाज हितार्थ बदलाव लाकर अपने लक्ष्य को पूरा करेंगे। उसी क्रम में हमारे योद्धा व पदाधिकारी लगातार ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग की कार्य योजना को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जिला सम्मेलन व कार्यकर्ता सम्मेलन अपने क्षेत्रों में आयोजित कर रहे हैं।


    

No comments