बार कौंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश में नवीन अधिवक्ता पंजीकरण राधा यादव नें किया विरोध
2 साल तक रजिस्ट्रेशन में उलझा रहेगा अधिवक्ता तो उसकी नियमित प्रेक्टिस पर होगा असर
लखनऊ/आगरा बार कौंसिल आफॅ उत्तर प्रदेश सदस्य पद की उम्मीदवार सिविल कोर्ट आगरा की अधिवक्ता राधा यादव नें कहा कि साक्षात्कार का मतलब फीस के कम करने एवज मैं अवैध वसूली तो नही?
उन्होंने कहा कि अब रजिस्ट्रेशन होने में लगभग 6 महीने लगेंगे और वह भी पूर्ण नहीं और पूर्णता रजिस्ट्रेशन होने में 2 साल।
उन्होंने बताया कि सारे पॉइंट का अध्ययन करने पर समझ में आएगा कितना गलत किया। नया अधिवक्ता 2 साल तक रजिस्ट्रेशन में उलझा रहेगा प्रेक्टिस क्या खाक करेगा।
उन्होंने अधिवक्ताओं से अपील की है कि इस पूरे प्रकरण को समझने की बात है हर किसी को समझ में नहीं आएगी।
यहां तो बात यह हो गई कि अगर मेंढक को खोलते हुए पानी में डालते हैं तो मेंढक उछाल कर बाहर आने की कोशिश करेगा।
और वहीं अगर मेंढक को नॉर्मल पानी में डालो फिर उसका टेंपरेचर धीरे-धीरे बढ़ाओ वह अपनी बॉडी का टेंपरेचर पानी के अकॉर्डिंग एडजस्ट करता रहेगा और अंत में एडजस्ट करते-करते उसकी सारी एनर्जी खत्म हो जाएगी फिर वह उछलकर बाहर भी नहीं आ पाएगा और अपना दम वही तोड़ देगा।
यही स्थिति नए अधिवक्ता साथियों के साथ हो रही है इस कहानी का अर्थ यह हैं कि इसका समय रहते विरोध होना चाहिए।
"अधिवक्ता एकता जिंदाबाद
अधिवक्ता हित सर्वोपरि"
" अधिवक्ताओं का जोर
बदलाव की ओर"
राधा यादव अधिवक्ता
सिविल कोर्ट आगरा प्रत्याशी बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश सदस्य पद हेतु
Post a Comment