कांवरियों का जत्था अयोध्या धाम के लिए रवाना
रिपोर्ट मोहम्मद सलमान
सादुल्लानगर /बलरामपुर। साधु नगर बाजार में श्री सिद्धेश्वर नाथ सेवा समिति के द्वारा क्षेत्र के हजारों की संख्या में कांवरियों का जत्था बुधवार को रवाना हुआ ।क्षेत्र के सादुल्लानगर अहरौला,धुसवा बाजार रामपुर अरना भुजैनिकभार, विलनटगंज,मददौ भट्ठा, मीरपुर, कमरपुर, अलाउद्दीनपुर,रंकी बदलपुर गूमा फातिमाजोतपुर खारिकामासूमपुर आदि के हजारो कांवरियों का जत्था सादुल्लानगर स्थित विलंटगंज काली माता मंदिर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश चंद तिवारी व बहरैची प्रसाद गुप्ता व विशिष्ट अतिथि व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपचंद जायसवाल व थाना प्रभारी बृजानंद सिंह ने भगवा झंडा दिखाकर रवाना किया।
कांवरिया संघ के अध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता ने बताया कि आज कांवरियों का जत्था अयोध्या धाम से मां सरयू का पावन जल भरकर रात्रि कोल्हमपुर माताजी मंदिर पर भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर रात्रि विश्राम करेगी। तत्पश्चात कल सुबह टिकरी समय माता के स्थान पर नाश्ता व दोपहर मनकापुर कोर्ट पर भोजन व रात्रि करोंहानाथ मंदिर पर भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर विश्राम करेगी। उसके बाद सुबह वहां से श्रीसिद्धेश्वर नाथ मंदिर सादुल्लानगर पर जलाभिषेक किया जाएगा। भारी संख्या में शिव भक्तों ने भाग लिया।
Post a Comment