छोटेलाल प्रजापति (हमीरपुर यूपी) की निर्मम हत्या
यूपी में एक बार फिर मानवता शर्मसार हो गई। हमीरपुर के कुरारा में 12 अगस्त 2024सोमवार को दिनदहाड़े बीच गांव में इंसानियत का कत्ल हुआ। खेत में मवेशी जाने के विवाद में दबंग ने बेटों के साथ किसान को लाठियों से पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिया। उसे कार में लाद कर बीच गांव में फेंक दिया। होश में आए किसान ने कराहते हुए पानी मांगा तो दबंगों ने गांव वालों को धमका कर रोक दिया और गालियां देते हुए चले गए। घर खबर पहुंची तो किसान की पत्नी रोती-चीखती पहुंची लेकिन तब तक किसान दम तोड़ चुका था। पुलिस ने दबंग को गिरफ्तार कर लिया, उसके बेटों की तलाश की जा रही है।
खेत में मवेशी घुसने को लेकर पतारा के 40 वर्षीय छोटेलाल प्रजापति का गांव के ही अतर सिंह से विवाद चल रहा था। दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई, जिसकी सूचना छोटेलाल ने डायल-112 पर पुलिस को दी थी। परिजनों के मुताबिक पुलिस पहुंची लेकिन बिना कार्रवाई के लौट गई थी। सोमवार दोपहर अतर सिंह ने अपने दो बेटों के साथ छोटेलाल को खेत में घेर लिया। उसे लाठी-डंडों से मरणासन्न कर दिया। वह खेत पर ही गिर पड़ा। दबंगों ने उसे अधमरी हालत में कार में लादा और गांव के बीच लाकर सड़क पर फेंक दिया। दबंग पिता-पुत्र वहीं लाठियां टेक कर खड़े हो गए।कुछ देर में छोटेलाल होश में आया और तड़पते हुए पानी मांगने लगा लेकिन दबंगों ने धमकी दी, 'किसी ने पानी पिलाया तो उसका इससे भी बुरा हश्र करेंगे।' लोग सहम गए और किसी ने पानी नहीं दिया। छोटेलाल ने दम तोड़ दिया। सूचना पर कुरारा पुलिस के साथ सीओ सदर राजेश कमल, डॉग स्क्वाड और फील्ड यूनिट लेकर मौके पर पहुंचे। एसपी दीक्षा शर्मा भी गांव पहुंचीं और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने आरोपी अतर सिंह को पकड़ लिया है।हमीरपुर एसपी दीक्षा शर्मा ने बताया, हत्यारोपियों ने गांव में दहशत और वर्चस्व कायम करने के लिए हत्या की है। आरोपी पिता को हिरासत में लिया गया है, जबकि उसके दोनों बेटों की गिरफ्तारी लिए चार टीमें लगाई गई हैं। सभी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Post a Comment