आर ने डग्गामार वाहनों का लिया संज्ञान
सिद्धार्थनगर. राजा गणपति आर ने डग्गामार वाहनों का लिया संज्ञान जिले से मुंबई,दिल्ली,हैदराबाद तक चलती हैं डग्गामार गाडियां
टूरिस्ट परमिट के सहारे चल रहा ओवरलोडिंग का जान लेवा खेल
लोगों को भेंड़ बकरियों की तरह भरकर ले जा रही गाडियां सभी के जान से कर रहे खिलवाड़
क्षमता से 4,5 गुणा ज्यादा सवारियां बैठा रहे मोटर मालिक
जिले के इटवा, बासी, डुमरियागंज, बेवा चौराहा से संचालित हो रहीं डग्गामार बसें
स्थानीय प्रशासन व परिवहन विभाग को चकमा देकर देर रात को जाती है गाड़ियां
भोली भाली जनता को अच्छी सुविधा का लालच देकर शोषण कर रहे बस एजेंट,वसूलते है मोटी रकम
DM सिद्धार्थनगर ने कहा कि टीम की गई है गठित अभियान चलाकर की जायेगी करवाई, प्रतिदिन चलाया जायेगा अभियान
Post a Comment