एडीएम की अध्यक्षता में जिला सैनिक बंधु की बैठक हुई आयोजित - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

एडीएम की अध्यक्षता में जिला सैनिक बंधु की बैठक हुई आयोजित

 


संत कबीर नगर  जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश की अध्यक्षता में जिला सैनिक  बंधु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।

बैठक में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल बी0के0 शुक्ला (अ0प्रा0) द्वारा सर्वप्रथम अपर जिलाधिकारी एवं उपस्थित अधिकारी/पूर्व सैनिक का हार्दिक स्वगत, अभिनन्दन किया तत्पश्चात् पिछली सैनिक बन्धु की बैठक को दोहराते हुए जिसमें पूर्व प्रार्थना पत्र, जमीनी विवाद, शस्त्र लाइसेन्स एवं केन्द्रिय सैनिक बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया ।

अपर जिलाधिकारी द्वारा पूर्व सैनिकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आश्वस्त किया गया कि आप लोगों के किसी भी प्रकार की समस्या एवं वेलफेयर से सम्बन्धित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित कराया जाएगा।

इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, वरिष्ठ कोषाधिकारी त्रिभुवन लाल, उप प्रबन्धक जिला लीड बैंक अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, जिलापूर्ति अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी राजीव शुक्ला, सहायक अभियन्ता यूपीसिडको, प्रतिनिधि पुलिस अधीक्षक एवं जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी के साथ-साथ इस जनपद के उक्त बैठक से सम्बन्धित अधिकारी गण एवं इस जनपद के भूतपूर्व सैनिक एवं सैनिक आश्रित/सैनिक विधवाएं सहित कुल लगभग 55 लोग उपस्थित रहे।


No comments