कोनी में ईo प्रवीण निषाद जी के समर्थन में सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित
सन्त कबीर नगर ग्राम कोनी में ईo प्रवीण निषाद जी के समर्थन में सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ,जिसमे मुख्य अतिथि मांo मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम जी (प्रभारी मंत्री संत कबीर नगर) विशिष्ठ अतिथि मांo सांसद प्रवीण निषाद जी,प्रदेश प्रवक्ता बीजेपी श्री एसo एन o सिंह जी, मां विधायक गण श्री अनिल तिवारी जी, श्री अंकुर राज तिवारी जी, श्री गणेश चौहान जी, रहे,, कार्यक्रम का अयोजन बीजेपी नेता प्रदीप सिसोदिया ने अपने आवास ग्राम कोनी में किया,,कार्यक्रम का सचालन बीजेपी जिला उपाध्यक्ष अमर राय जी ने किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुवे मुख्य अतिथि ने कहा कि मोदी योगी जी की डबल इंजन की सरकार ने अल्पसंख्यकों हेतु बहुत सी योजनाएं चलाई हैं, समाज के सभी वर्गों हेतु महिला शशक्ति करण,विकास, सुरक्षा, रोजगार, दवाई, पढ़ाई, कानून व्यवस्था और जनहित के कार्य किए, मां मंत्री जी ने कहा कि मै जिले की प्रभारी मंत्री भी हूं आचार संहिता के बाद प्रदीप सिसोदिया से मिलकर क्षेत्र के शेष कार्य को संपन्न कराएंगे
विशिष्ठ अतिथि मां प्रवीण निषाद जी ने कहा कि प्रदीप सिसोदिया का यह ऐतिहासिक कार्यक्रम मोदी जी के विजन400 पार का झलक है, समाज की सेवा पूर्ण मनोयोग से करूंगा, केंद्र और प्रदेश की सरकार ने समाज के सभी वर्गों का विकास और सम्मान किया है, विशिष्ठ अतिथि बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता श्री एसo एनo सिंह ने कहा कि मोदी जी दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा दिया देश की अर्थव्यवथा मजबूत कर दिया,और बेटियों को सम्मान तथा अपराधियों का समूल नाश करने का कार्य किया है,विशिष्ठ अतिथि खलीलाबाद के मांo विधायक अंकुर राज तिवारी जी ने कहा कि आज बड़े भाई प्रदीप सिसोदिया ने यह ऐतिहासिक कार्यक्रम कराकर अपना मजबूत जनाधार दिखा दिया और जितने वादे प्रदीप सिसोदिया ने जनता से किया है उसे पूर्ण करने का कार्य करूंगा,,विकास में नौरंगिया कटाई मार्ग सहित इस क्षेत्र की दर्जनों सड़कों और विकास के अन्य कार्य किए हैं, आगे भी शेष कार्य चुनाव बाद तेजी से होंगे,
कार्यक्रम आयोजक प्रदीप सिसोदिया ने आए हुवे सभी अतिथिगण और देव तुल्य जनता का आभार व्यक्त करते हुवे सभी का स्वागत अभिनंदन किया और कहा कि कार्यक्रम में जाति धर्म और दलीय प्रतिबद्धता टूट गई बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय और दलित समुदाय की महिलाएं और बडी संख्या में यादव समाज के युवा साथी मौजूद रहे, अतिथि गणों का ध्यनाकर्षण कराते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता का मान सम्मान, अधिकारों की लड़ाई,और विकास के कार्यों की जिम्मेदारी आप सभी की है,
प्रदीप सिसोदिया के कार्यक्रम में पूरे जनपद से युवाओं की एक बड़ी संख्या जिसमे मुख्य रूप से अल्पसंख्यकों के महिलाओं की संख्या थी,वक्ताओं में प्रमुख रूप से श्री सत्य पाल पाल जिला उपाध्यक्ष,,श्री श्रीनारायण सिंह कौशिक पूर्व एमएलसी प्रत्याशी, वैभव चतुर्वेदी एमडी ब्लूमिंग बूड्स एकेडमी, संजय पाण्डे पूर्व विधान सभा प्रत्याशी गोरखपुर,विकास सिंह प्रमुख सहजनवा, पुष्कर चौधरी प्रदेश अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ अपना दल यस, प्रिंस अगम सिंह पूर्व प्रमुख हैसर, डाo के सी पाण्डे बाल रोग विशेषज्ञ,अजय शर्मा जिला पचायत सदस्य, मंटू राय प्रतिनिधि एमएलसी मां देवेंद्र प्रताप सिंह,विपीन सिंह जिला अध्यक्ष आरएलडी, वीरेंद्र शुक्ला मंडल अध्यक्ष,प्रदीप सिंह, शैलेंद्र पाण्डे, धीरज पाण्डे,सुनीता अग्रहरी क्षेत्रिय मंत्री महिला मोर्चा,नीतू सिंह क्षेत्रिय मंत्री महिला मोर्चा,संगीता वर्मा पूर्व चेयर मैन मगहर,जिला संगठन से,दीपू सिंह जिला महामंत्री,, हैप्पी राय जिला मंत्री,ज्ञानेंद्र मिश्रा जिला उपाध्यक्ष,गणेश पाण्डेय जिला मंत्री, ठाकुर प्रसाद पाण्डेय, घनश्याम दास विडला,लाल बहादुर चौहान, सूरज पाठक, सरदार सतविंदर सिंह जज्जी नगर अध्यक्ष,कन्हैया वर्मा, राधे श्याम जायसवाल, धर्मेंद्र वर्मा सरदार लकी सिंह, सरदार सैंकी सिंह, घनश्याम दास बिड़ला,अबरार अहमद जिलाध्यक्ष अल्प संख्यक मोर्चा,,साकिब, लाल शरण सिंह अध्यक्ष बार एसोसिएशन धनघटा मुख्य वक्ताओं में रहें कार्यक्रम में सुनील सिंह,विवेक वर्मा, जैकी वर्मा,हरिभान सिंह,मंटू सिंह,मोनू सिंह, संदीप पाण्डेय,राम छैल चौधरी प्रधान देवापार, ब्रम्हानंद चौधरी, दीपेन्द्र नायक इंद्रासन राजभर,दिलीप सिंह, नरेंद्र अग्रहरी, कृष्ण कांत शर्मा, विजय शर्मा, राम फेर चौधरी, शक्ति सिंह,विपीन सिंह, शुभम सिंह,संजय सिंह,मार्तंड सिंह, रजत सिंह, रतन सिंह, अंकित पाल,पवन सिंह ,अंशुमान सिंह, वेद प्रकाश तिवारी, तेज प्रताप सिंह, राजा सिंह, विजय प्रताप सिंह, विवेक सिंह, राणा प्रताप सिंह, हरिगोविन्द सिसोदिया, अरुण सिंह, संजय सिंह, विजय बहादुर सिंह, जगत बहादुर सिंह, कृपा शंकर सिंह, अरुण सिंह, नंदा सिंह, हीरा सिंह,दिलीप सिंह,रणविजय सिंह,अजीत सिंह, वेद प्रकाश सिंह, सन्दीप सिंह, धर्मेंद्र सिंह, हरिश्चंद्र सिंह, शंभू नाथ सिंह, विनय सिंह, दिलीप अग्रहरी, अजय गुप्ता, राहुल सिंह, गिरीश पाण्डे, धनंजय सिंह मिंगू,महेंद्र सिंह जुगानी सिंह,अभिषेक सिंह, प्रवीण सिंह, दिवाकर सिंह, आकाश सिंह, आशुतोष शाही अंकित पाल, सर्वेश तिवारी, हनुमत प्रताप सिंह, काजू सिंह, अमन सिंह, दिनेश सिंह, भूपेंद्र सिंह,राम वृक्ष सिंह, इंद्रेश गुप्ता, परवेश मिश्रा, राम मिलन गुप्ता, बलदेव मिश्रा, संजय मिश्रा, रत्नेश सिंह, दीपक शर्मा, अमित शर्मा, देश दीपक पाल, राम कुमार तिवारी, जय प्रकाश तिवारी, चन्द्र प्रकाश तिवारी, चत्रभूजा सिंह, विवेक वर्मा गोलू, जैकी वर्मा,अष्टभुजा सिंह, रमा शंकर पाण्डेय, राजीव कुमार सिंह अतुल कुमार मिश्र, शैलेंद्र पाण्डे, बाबू राम पाण्डे,मातृ शक्तियों में नजरीना निशा, सबनम, केशर जहां,मीना, रेहाना, हाजरा खातून,मैतुनिशा, कमरजहां, अमीना, सन्नो खातून,सैदुल्लाह, कलीमुन खातून, रोशन जहां, शहनाज, नाजिया,हसीबुन्नीषा,हाजरा खातून,जमैनुनिषा, सहना खातून,रोशन जहां,सबीरा खातून,हीना, मैरूनिशा, काफिरा, स्नहाज खातून, शबनम,जमीरूनिषा, सादरू निशा, केशर जहां, मीना, रेहाना, हाजरा खातून सहित सैकड़ों मुस्लिम महिलाए रही
राम अवध यादव,अजय यादव, जय प्रकाश यादव, बलिराम यादव,शुशील यादव, सूर्या यादव, टाईगर यादव,प्रमोद यादव,विजय यादव, lअखिलेश यादव, तेज प्रताप यादव, संत राम यादव, भगत यादव, राम सिद्धि यादव, रामू यादव, सुरेंद्र यादव, आद्या यादव, सुरेश यादव, जय राम यादव, राम सिंह यादव, सहित सैकड़ों साथी यादव समाज से रहें
मुस्लिम नौजवानों में मोoअहमद,अमीन,हबीउल्लाह,सरफाज अहमद, मंचू पूर्व प्रधान,अशफाक अहमद, परवेज , हकीकुल्लह,इस्लाम, मोo इंद्रिश,दानिश अंसारी, मो लो इसराइल, रियाज खान,महमूद अंसारी, नबाब अली, वकील खान, मोo हमीद, अब्दुल कलाम, अब्दुल हमीद, अफजल अहमद, इमरान खान,अनवारूल, बदरूदूजा, हफीजुर्रहमान, इकरार, गुलाम मुस्तफा, हैदर अली, ईदुल, इफ्तेखार, इसरार, जुल्फिकार, कमर, कमालुद्दीन,करीम खान, किस्मत अली, लड्डू खान, मतीन खान, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे राम कृपाल गौड़,सभा गौड़ ,राहुल गौण, अमर जीत गौड़,राम सुभग राजभार, रमेश राजभर, राम सूरत राजभर, राम प्रीत राजभर, राजेश राजभर,अमित राजभर, रामानंद राजभर, आजाद राजभर, बेचन राजभर, चिंता राजभर, दिलीप राजभर, करण राजभर, प्रिंस राजभर,रामू गुप्ता, राम सजीवन गुप्ता, केवल गुप्ता, अजय चौधरी, श्याम चौधरी, अशोक चौधरी, परमात्मा सैथवार, पट्टू सैथवार, वंशी सैंथवार, बृजभान सैंथवार, संतोष अग्रहरी, साहब राम अग्रहरी, रमेश गुप्ता, बृजभान अग्रहरी, अशोक पाण्डे , राम रेखा ठाकुर पूर्व प्रधान, सागर ठाकुर, राणा जितेंद्र ठाकुर,धर्मराज ठाकुर,ज्ञान चंद्र ठाकुर, सहित हजारों लोग सम्मलित होकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाए
Post a Comment