सपा प्रमुख अखिलेश यादव के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब भाजपा पर जमकर बरसे अखिलेश
सन्त कबीर नगर प्रजापति एकीकरण महाअभियान द्वारा लिए गए निर्णय के क्रम में टिकट नहीं तो वोट नहीं/बाहरी भगाओ जिला बचाओ मुहिम के तहत बीजेपी समर्थित उम्मीदवार एवं निवर्तमान सांसद को शिकस्त देने के उद्देश्य से पप्पू निषाद के समर्थन में आज धनघटा सपा प्रमुख श्री अखिलेश यादव के विशाल जनसभा का मंच साझा किया। संबोधन के दौरान राजनैतिक भागीदारी,17 अतिपिछड़ी जातियों समेत अन्य उपेक्षित वर्गों का रिजर्वेशन प्रकरण, समाज में व्याप्त भय भूख भ्रष्टाचार महंगाई बेरोजगारी सम्मान न्याय आदि ज्वलंत मुद्दों पर गंभीरता पूर्वक स्पष्ट चेतावनी देते हुए अपनी बात रखा कि भविष्य में यदि इंडिया गठबंधन द्वारा भी बीजेपी की भांति सत्ता पाने पर मनमानी तरीके से वगैर गरीब कमजोरो का ध्यान रखें उल्टा पुल्टा काम किया गया तो यह कबीर नगर की सम्मानित जनता जिस तरह से आज सत्तासीन शक्तियों से एकतरफा लड़ रही है ठीक उसी प्रकार आपके खिलाफ खड़ी होगी क्योंकि परिवर्तन प्रकृति का नियम है। जनसभा में उपस्थित अपार जनसमूह का हौसला एवं उत्साह देखकर यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगा कि इस बार संतकबीरनगर से भाजपा प्रत्याशी श्री प्रवीण निषाद का सफाया तय है चाहे कितनों जोर लगा लें सभी धनबली प्रभावशाली एवं सत्ता संरक्षण प्राप्त इच्छाधारी मठाधीश, परिणाम 4 जून को सामने होगा।
Post a Comment