डीएम की अध्यक्षता में रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान कोष एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना और स्पॉन्सरशिप योजना की बैठक हुई आयोजित - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

डीएम की अध्यक्षता में रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान कोष एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना और स्पॉन्सरशिप योजना की बैठक हुई आयोजित


 संत कबीर नगर  जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान कोष एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना और स्पॉन्सरशिप योजना की बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता उपस्थित रहे। 

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान कोष के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों पर 9 सभी प्रकरणों में समिति द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया तथा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत कुल 16 आवेदनों पर समीक्षा हुई जिसमें सभी 16 लाभार्थी पात्र पाए गए एवं स्पॉन्सरशिप योजना के अंतर्गत कुल 41 प्रकरण प्रस्तुत किए गए जिसमें सभी 41 लाभार्थी पात्र पाए गए। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत जो बच्चे अपने माता-पिता दोनों या माता या पिता में किसी एक को 1 मार्च 2020 के बाद कोविड काल के दौरान खो चुके हैं उनको 18 साल की आयु या इंटर पास तक रू0 2500 प्रतिमाह दिए जाने का प्रावधान किया गया है जिससे उनकी शिक्षा दीक्षा पालन पोषण सही प्रकार से हो सके। जिलाधिकारी के अनुमोदन उपरांत लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाएगा।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह, डिप्टी कलेक्टर संजीव राय, डिप्टी कलेक्टर कलेक्ट्रेट डा0 सुनील कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी यातायात दीपांशी राठौर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक संदीप चौधरी, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, वरिष्ठ सहायक, जिला प्रोबेशन विभाग अशोक कुमार सिंह, सीपीओ महेश कुमार गुप्ता, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।


No comments