डीएम द्वारा एकीकृत विकास योजनान्तर्गत अति पिछड़े अनुसूूचित जाति बाहुल्य ग्रामों के सर्वांगीण विकास हेतु सामुदायिक भवन निर्माण हेतु रू0 645 लाख का भेजा गया प्रस्ताव - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

डीएम द्वारा एकीकृत विकास योजनान्तर्गत अति पिछड़े अनुसूूचित जाति बाहुल्य ग्रामों के सर्वांगीण विकास हेतु सामुदायिक भवन निर्माण हेतु रू0 645 लाख का भेजा गया प्रस्ताव

 


संत कबीर नगर  जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने अति पिछडे अनुसूचित जाति बाहुल्य ग्रामों के सर्वांगीण विकास के लिए संचालित एकीकृत विकास योजनान्तर्गत सामुदायिक विकास केन्द्रों के निर्माण हेतु भूमि का चिन्हांकन कराते हुए रू0 645.00 लाख का प्रस्ताव निदेशक, समाज कल्याण उ0प्र0 लखनऊ को भेजा है। 

उन्होंने बताया कि मा0 विधायक मेंहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी के प्रस्ताव दिनांक 27 अगस्त 2023 के क्रम में कार्यदायी संस्था का चयन करते हुए विधानसभा मेंहदावल के विकास सांथा के 05 अति पिछड़े अनुसूचित जाति बाहुल्य ग्राम पंचायतों अठलोहिया, अगियौना, डबरा, देवकली, परसाशुक्ल में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु रू0 402.93 लाख, ग्राम प्रधान भोगीपुर की प्रधान रेनू के प्रस्ताव दिनांक 30 जून 2023 के क्रम में विकास खण्ड नाथनगर के भोगीपुर ग्राम पंचायत में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु रू0 80.77 लाख तथा वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश पाठक के प्रस्ताव दिनांक 21 जुलाई 2023 के क्रम में ग्राम लहुरेंगॉव एवं धौरहरा में रू0 161.30 लाख का प्रस्ताव भेजा गया है। 



No comments