डीएम की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई आयोजित - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

डीएम की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई आयोजित

 


संत कबीर नगर  जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता की संयुक्त अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं खलीलाबाद शहर को यातायात प्रबन्धन एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से सेफ सिटी के रूप में विकसित किये जाने के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार उपस्थित रहे।बैठक में जिलाधिकारी द्वारा एनएचएआई के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि मेंहदावल बाईपास पर बने फ्लाई ओवर पर लगे स्ट्रीट लाइट खराब अवस्था में है जिसे 04 दिन के अन्दर ठीक कराते हुए नगर पालिका को हैण्डओवर कराते हुए अवगत कराये। जिलाधिकारी ने नगर पालिका/विद्युत विभाग के सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि एन0एच0आई0 के अधीन आने वाले मार्गो के चारो तरफ 100-100 मीटर लम्बाई में चौराहों का विस्तार करते हुए चौड़ीकरण एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य तथा चौड़ीकरण भाग में आने वाले पोल सिफ्ंिटग की कार्यवाही कराते हुए अगवत कराये। एन0एच0 डीविजन बस्ती को निर्देशित करते हुए कहा कि मेंहदावल बाईपास पर चौराहों के विस्तारिकरण का कार्य कराये जाने के दौरान एक फाउन्टेन का निर्माण कार्य कराया जाए। एन0एच0ए0आई0 के सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि मार्ग के किनारे बने नाले क्षतिग्रस्त एवं जाम है जिसका साफ-सफाई एवं नाली मरम्मत का कार्य तत्काल कराया जाए। जिलाधिकारी ने एन0एच0ए0आई0 एवं यातायात पुलिस विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि एन0एच0ए0आई के डिवाइडर्स पर डेलीनेटर एवं रेडियम पट्टी लगाया जाए तथा अवैध कट्स को बन्द कर अवगत कराया जाए। उन्होंने एन0एच0ए0आई के सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि एन0एच0ए0आई के मार्ग पर दुर्घटना होने पर क्रेन एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने अधिशाशी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद संत कबीर नगर के शहरी भाग में चिन्हित 78 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की अद्यतन स्थिति से अवगत कराते हुए स्थान चिन्हित कराकर और स्थान चिन्हित किया जाए जहां आवश्यकता हों वहां सीसीटीवी कैमरा लगवाया जाए। उन्होंने ई0ओ0 को निर्देशित करते हुए शो रूम/प्रतिष्ठानों व अन्य स्थानों पर लगे पूर्व में सीसीटीवी कैमरों का मैपिंग कर नजरी नक्शा/प्रस्ताव तैयार कर लिया जाए। शहरी क्षेत्र में बने शौचालय का निरीक्षण करते हुए प्लान तैयार किया जाए एवं आवश्यकतानुसार शौचालय की व्यवस्था की जाए बैठक में जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर/ई0ओ0 नगर पालिका को निर्देशित करते हुए कहा कि शहर में टैक्सी स्टैण्ड का स्थान चिन्हित करते हुए आधारभूत सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए तथा अवैध टैक्सी स्टैण्डों को चिन्हित कर उनको रोका जाए। जिलाधिकारी ने ई0ओ0 नगर पालिका को निर्देशित करते हुए कहा कि मेंहदावल बाईपास पर बने फ्लाई ओवर का पेंन्टिग कर ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढाओं, मिशन मंगला आदि का स्लोगन प्रदर्शित किया जाए। उन्होंने सभी सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि 22 जनवरी 2024 को होने वाले भगवान श्रीराम का प्राण प्रतिष्ठा दृष्टिगत रखते हुए रोड डाइवर्जन किया जा रहा है। रोड डाईवर्जन रूट पर सड़क एवं लाईट सही अवस्था में होनी चाहिए। डाईवर्जन प्वाइन्ट पर हाई मास्क भी लगाया जाए। 

बैठक में जिलाधिकारी ने खलीलाबाद सिटी के सौन्दर्यीकरण, मेंहदावल बाईपास सहित अन्य व्यस्तम चौराहों का आवश्यकतानुसार चौड़ीकरण एवं लेफ्ट हैण्ड फ्री टर्न की सुविधा शहर में पर्याप्त स्ट्रीट लाइट एवं सड़कों पर आवश्यकतानुसार क्षमता का स्ट्रीट लाइट लगाते हुए पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था के संबंध में अधिशाषी अभियन्ता पीडब्लूडी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने एनएचएआई को निर्देशित किया कि फोरलेन पर अवैध कट तत्काल बंद कराये जाए और संत कबीर नगर में एनएचएआई द्वारा एम्बुलेंस की व्यवस्था की जाए। पुलिस अधीक्षक ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक ब्लैक स्पॉट पर टेबल टॉप रम्बल स्ट्रिप बनाया जाय एवं सीट बेल्ट व हेलमेट का पालन करने हेतु प्रचार-प्रसार किया जाय तथा सीट बेल्ट व हेलमेट का प्रयोग न करने वालों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही एवं नियमानुसार चालान भी किया जाय। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सड़क सुरक्षा समिति के विगत बैठकों में दिये गये निर्देशों के अनुपालन/क्रियान्वयन की भी समीक्षा की गयी।इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह, डिप्टी कलेक्टर संजीव राय, डिप्टी कलेक्टर कलेक्ट्रेट डा0 सुनील कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी यातायात दीपांशी राठौर, अधिशाषी अभियन्ता पीडब्लूडी आर0के0 पाण्डेय, एनएचएआई से भावेश अग्रवाल, पी0टी0ओ0 राजकुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक संदीप चौधरी, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।


No comments