औषधि अनुसंधान के महान वैज्ञानिसंपूर्ण फार्मा जगत में शोक व्याप्तक फार्माजगत के पितामह प्रोफेसर डॉक्टर नित्यानंद जी के निधन फार्मेसिस्ट फेडरेशन के अध्यक्ष और स्टेट फार्मेसी काउंसिल के पूर्व चेयरमैन सुनील यादव ने दुःख व्यक्त - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

औषधि अनुसंधान के महान वैज्ञानिसंपूर्ण फार्मा जगत में शोक व्याप्तक फार्माजगत के पितामह प्रोफेसर डॉक्टर नित्यानंद जी के निधन फार्मेसिस्ट फेडरेशन के अध्यक्ष और स्टेट फार्मेसी काउंसिल के पूर्व चेयरमैन सुनील यादव ने दुःख व्यक्त


 लखनऊ शोक संदेश औषधि अनुसंधान के महान वैज्ञानिक फार्माजगत के पितामह प्रोफेसर डॉक्टर नित्यानंद जी के निधन से संपूर्ण फार्मा जगत में शोक व्याप्त है । फार्मेसिस्ट फेडरेशन के अध्यक्ष और स्टेट फार्मेसी काउंसिल के पूर्व चेयरमैन सुनील यादव ने दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि प्रो नित्यानंद देश की अमूल्य धरोहर थे । सबसे सस्ती गर्भ निरोधक गोली सहेली की खोज उन्होंने ही की थी । उन्होंने लगातार औषधि अनुसंधान कार्य करते हुए देश का नाम ऊंचा किया और जनता को अनेक बीमारियों से लड़ने और  स्वस्थ रखने में मदद की । कल प्रदेश के सभी जनपदों में फेडरेशन के साथी उनको याद करेंगे और श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे डा सुनील यादव

No comments