खीरी मिश्रा परिवार की गुहार पर उठाए कदम की जानकारी देते ऑपरेशन विजय सुप्रीमों ने कहा हर हालत में पीड़ित को दिलाएंगे न्याय - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

खीरी मिश्रा परिवार की गुहार पर उठाए कदम की जानकारी देते ऑपरेशन विजय सुप्रीमों ने कहा हर हालत में पीड़ित को दिलाएंगे न्याय

 


कानपुर ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग जिसने सर्व समाज के पीड़ित एवं न्याय से वंचितों को निशुल्क न्याय दिलाने हेतु अपने कार्यालय के अति गंभीर मामलों में 24×7 व सामान्य मामलों के लिए शनिवार व रविवार पूरे दिन कार्यालय खुले रहने की न सिर्फ घोषणा की है, बल्कि पिछले कई वर्षों से उस घोषणा पर विद्वत कार्य भी किया जा रहा है। जिस क्रम में रविवार दिनांक 28 जनवरी 2024 को उत्तर प्रदेश से दर्जनों पीड़ित एवं न्याय से वंचित लोग अपनी समस्याओं को लेकर कार्यालय पहुंचे, जिनकी समस्याओं पर आवश्यक कार्रवाई कार्यालय द्वारा की गई है। उनमें से एक मामला संतोष कुमार मिश्रा पुत्र स्वर्गीय बराती लाल मिश्रा निवासी ग्राम पचपेड़वा थाना फरधान जिला लखीमपुर खीरी का आया जिनके द्वारा जो सहायता हेतु पत्र ऑपरेशन विजय कार्यालय को दिया गया उसमें पीड़ित ने लिखा कि दिनांक- 21 दिसंबर 2023, समय करीब शाम- 6:00 बजे, जब हम गन्ना बेचकर घर जा रहे थे, जैसे ही हम गांव के करीब पहुंचे तो गांव किनारे चकरोड पर लगे पेड़ ग्राम प्रधान पति रामगुलाम व उनके पुत्र राममोहन, बृजमोहन अपने कई साथियों के साथ पेड़ कटवा रहे थे, जिसे हमने एक गांव का जिम्मेदार व सरकारी संपत्ति सबकी संपत्ति मानकर पेड़ काटने से मना किया, जिस पर प्रधान पति व उनके बेटों एवं साथ में पेड़ काट रहे अपराधिक प्रवृत्ति के लोग हमें गाली गलौज करते हुए घोर अपमानित करने वाले तरीके से मारपीट करने लगे व गन्ना बेचने के ₹2500 (पच्चीस सौ) रुपए जो हमारी जेब में पड़े थे उन्हें भी उन लोगों ने लूट लिया। जब हमने कार्रवाई की बात की तो उन्होंने हमें जान से करने एवं भविष्य में देख लेने की धमकी देते हुए जितने अपमानजनक तरीके हो सकते थे वह सभी तरीके हमारे साथ अपनाए, जिससे हमारे गांव क्षेत्र व हमारे करीबियों के बीच हमारी वह हमारे परिवार की इज्जत मिट्टी में मिल गई, जिसकी कार्रवाई के लिए हम एक महीने से थाना फरधान से लेकर सभी संबंधित वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के दरवाजे गुहार लगा चुके हैं, परंतु दबंग एवं पुलिस से मिले ग्राम प्रधान पति व उसके बेटों एवं अपराधी प्रवृत्ति के अज्ञात तीन साथियों  पर अभी तक एफ आई आर तक भी दर्ज नहीं की गई है, जिससे हमारी भावनाएं बहुत आहत हैं व अब हम आपसे आखरी गुहार लगा रहे हैं, और यदि हमारी इस आखिरी गुहार पर भी कार्रवाई ना हुई तो हमें अपने परिजनों के साथ अपनी जिंदगी को समाप्त करने के अलावा कोई रास्ता शेष नहीं होगा

      जिसे अति गंभीरता से लेते हुए ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव वीके सिंह एडवोकेट हाई कोर्ट इलाहाबाद ने लखीमपुर खीरी के पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा एवं अन्य संबंधित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को पत्र लिखकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने एवं पीड़ित को न्याय दिलाने हेतु कहा गया है। जिसकी जानकारी एक विशेष प्रेस वार्ता के माध्यम से ऑपरेशन विजय के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह आईपी ने दी साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पीड़ित परिवारों को हर संभव न्याय दिलाने के लिए ऑपरेशन विजय दृढ़ संकल्पित है।


      

No comments