अग्निवीर योजना से नवजवानों का भविष्य खराब हुआ: अखिलेश यादव - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

अग्निवीर योजना से नवजवानों का भविष्य खराब हुआ: अखिलेश यादव

 


लखनऊ उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अग्नि वीर योजना को लेकर कहा है कि इस योजना से नौजवानों का भविष्य खराब हुआ है। 

अग्नि वीर व्यवस्था जानबूझकर लाई गई है ताकि पिछड़े दलित और अल्पसंख्यकों का स्टेटस फौज में भर्ती होने के बाद बेहतर न बन सके। 4 साल की फौज की नौकरी कौन नौजवान करना चाहेगा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी अग्नि वीर योजना के पक्ष में नहीं है। 

अखिलेश यादव ने कहा कि मैं मिलिट्री स्कूल में पढ़ा हूं, मेरे जितने सीनियर और जूनियर है वह सभी फौज में रहे हैं, नेताजी मुलायम सिंह यादव और डिफेंस की वजह से मेरा रिश्ता फौज से हमेशा बना रहा। 

उन्होंने कहा कि जो राजनीतिक दल और लोग संविधान और लोकतंत्र को बचाना चाहते हैं उनकी पार्टी उन्हीं के साथ है और इंडिया गठबंधन के साथ पीडीए इस बार भारतीय जनता पार्टी को 2024 के लोकसभा चुनाव में अवश्य शिकस्त देगा।

उन्होंने अपने कार्यकाल के विकास बताते हुए कहा कि जब पार्टी की सरकार थी तो बिजली घर बनाए गए थे, उन्हीं से आज बिजली मिल रही है। भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश में एक भी यूनिट बिजली का उत्पादन नहीं किया है।

No comments