राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने आयोजित किया समस्या समाधान शिविर - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने आयोजित किया समस्या समाधान शिविर

 दिव्यांगजनो ने उठाया सरकारी योजनाओं का लाभ


 दिव्यांगजन के गलत कार्यो में नहीं की जायेगी मदद



कानपुर| राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने आज शास्त्री नगर सेन्ट्रल में समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया | 

 शिविर में विकलांग व्यक्तियों के सामूहिक विवाह का पंजिकरण, बैटरी चलित ट्राई साईकिल, विकलांग पेन्शन, रेलवे यूनिक कार्ड, यूडीआईडी कार्ड, दुकान निर्माण व संचालन ऋण, दिव्यांग विवाह पुरस्कार योजना के फार्म भरे गये व सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी |राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने बताया की सरकारी कार्यालयों व  थानों में न्याय न मिलने पर पीडित समस्या समाधान शिविर में आकर अपनी समस्या दर्ज करवा रहे है| उन्होंने कहा की दिव्यांगजन के किसी प्रकार की गलती व  गलत कामों में पार्टी मदद नहीं करेगी | दिव्यांगजन के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ पार्टी संघर्ष करेगी और उत्पीडन से मुक्त करायेगी| वीरेन्द्र कुमार ने बताया की प्रत्येक रवीवार व मंगलवार को शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में विकलांग व्यक्तियों के लिए समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया जाता है |

आज के शिविर  में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार के अलावा अल्पना कुमारी, राहुल कुमार, अरविन्द सिंह, बैभव दीक्षित, गुड्डी दीक्षित, गौरव कुमार, बंगाली शर्मा आदि शामिल थे।



No comments