ग्रीष्मकालीन परीक्षण शिविर का समापन समारोह का आयोजन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

ग्रीष्मकालीन परीक्षण शिविर का समापन समारोह का आयोजन

 


कानपुर। मेस्टन रोड स्थित बी0एन0एस0डी0 शिक्षा निकेतन बालिका विद्यालय में 22 मई से चल रहे ग्रीष्मकालीन परीक्षण शिविर  का समापन समारोह, सत्यदेव पचौरी  (सांसद -कानपुर नगर) के मुख्यातिथ्य में सुसम्पन्न हुआ। आपने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलन कर सर्वप्रथम विद्यालय को इण्टरमीडिएट की मान्यता प्राप्त होने की षुभकामनाएं दी तथा षिविर आयोजन की भूरि भूरि प्रषंसा की। मार्गदर्षन स्वरूप  सांसद  ने प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि इस प्रकार के आयोजन से विद्यार्थियों की मेधा एवं प्रतिभा और भी निखरती है। बालिकाओं की षिक्षा एवं कौषल विकास से समाज एवं देष के विकास की गति तेज हो सकती है। गीत संगीत, नृत्य एवं कलाएं जीवन में वास्तविक आनन्द प्रदान करती हैं। सुदृढ़ समाज एवं विकसित देष की परिकल्पना में देष की युवा पीढ़ी सषक्त रूप से प्रगति संवाहक बने ऐसी मेरी कामना है।


No comments