पंचायती ताइक्वांडो फेडरेशन ने कराई बार एसोसिएशन हॉल में प्रतियोगिता - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

पंचायती ताइक्वांडो फेडरेशन ने कराई बार एसोसिएशन हॉल में प्रतियोगिता

 


कानपुर  पंचायती ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया और ताई कमांडो एकेडमी आफ कानपुर के संयुक्त तत्वाधान में प्रादेशिक ताइक्वांडो प्रतियोगिता स्थानीय कानपुर बार एसोसिएशन हॉल  में संपन्न हुई !प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के ताइक्वांडो प्रेमी हिस्सा ले रहे हैं जैसे  सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, बाराबंकी गोरखपुर श्रावस्ती वाराणसी से भी प्रतिभागी आए हैं प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए

प्रतियोगिता के फाइनल में प्रथम पुरुषकार टाइगर क्लब कानपुर ने हासिल किया द्वितीय पुरस्कार बाराबंकी के एमटीसी क्लब को मिला और तृतीय पुरस्कार गोरखपुर के "के सी" क्लब को मिला प्रतियोगिता के दौरान मुकाबले में तमाम करतब देखने को मिले गोरखपुर की खिलाड़ी ने जिस तरह से दांव लगाया वाकई में देखने वाला था प्रतियोगिता में प्रदेश भर से नौजवान से लेकर छोटे-छोटे बच्चों ने भी हिस्सा लिया और उत्साह से ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे पूरे देश में जाने का कारण अपना ताइक्वांडो प्रेम और अपनी स्वयं की सुरक्षा बताया प्रतियोगिता में स्पेशल गेस्ट के रुप में नगर निगम के जोन अफसर राजेश मौर्या एवं मुख्य अतिथि बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश चंद्र त्रिपाठी, महामंत्री अनुराग श्रीवास्तव, पूर्व महामंत्री राकेश तिवारी, अनूप द्विवेदी, बार एसोसिएशन के मंत्री अजय प्रताप सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सपा नेता नरेंद्र सिंह (पिंटू ठाकुर) ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया!


कार्यक्रम के आयोजक पांच बार के ब्लैक बेल्ट साउथ कोरिया से  मदन मिश्रा और संस्था के अध्यक्ष राकेश सिंह एवं संस्था के पदाधिकारी अक्षय कुमार सिंह, मुकेश यादव, योगेंद्र शर्मा, जितेंद्र शर्मा, संतोष गुप्ता, संजय दुबे, चंद्र प्रकाश पाठक,  विजय पांडे, राम जी वर्मा, राहुल गुप्ता, चमन कुमार सत्यार्थी  विवेक वर्मा, उत्साह आनंद गुप्ता, कृष्णकांत तिवारी  संजीव वाजपेई एडवोकेट उपस्थित रहे ।


No comments