जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक जनपद द्वारा आगामी निकाय चुनाव के दृष्टिगत आमजन को सुरक्षा का अहसास दिलाने हेतु किया गया पैदल गश्त - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक जनपद द्वारा आगामी निकाय चुनाव के दृष्टिगत आमजन को सुरक्षा का अहसास दिलाने हेतु किया गया पैदल गश्त


 संतकबीरनगर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक जनपद  द्वारा आगामी निकाय चुनाव के दृष्टिगत आमजन को सुरक्षा का अहसास दिलाने हेतु किया गया पैदल गश्त श्रीमान जिलाधिकारी  संदीप कुमार व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित किए गए आदर्श चुनाव आचार संहिता के अनुपालन के दृष्टिगत थाना बखिरा क्षेत्रान्तर्गत कस्बा बखिरा मे पैदल गस्त किया गया, पैदल गश्त के दौरान चुनाव प्रचार से संबंधित लगे बैनर, पोस्टर, होल्डिंग्स, गाड़ियों में लगे पार्टियों के झंडे, स्टीकर आदि को हटवाया गया । पैदल गश्त के दौरान महोदय द्वारा व्यापारियों से अपील की गयी प्रतिष्ठानों में अच्छे एवं उच्च गुणवत्ता के सीसीटवी कैमरा लगाए जिससे की किसी भी अप्रिय घटना न घटित होने पाये । पैदल गश्त के दौरान थानाध्यक्ष बखिरा श्री श्याम मोहन सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

No comments