दीनदयाल उपाध्याय वेलफेयर सोसायटी के सौजन्य से आयोजित यातायात जागरुकता कार्यशाला में प्रभारी यातायात द्वारा स्कूली छात्रों को यातायात नियमों के बारे में किया गया जागरुक - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

दीनदयाल उपाध्याय वेलफेयर सोसायटी के सौजन्य से आयोजित यातायात जागरुकता कार्यशाला में प्रभारी यातायात द्वारा स्कूली छात्रों को यातायात नियमों के बारे में किया गया जागरुक

 


सन्त कबीर नगर दीनदयाल उपाध्याय वेलफेयर सोसायटी के सौजन्य से आयोजित यातायात जागरुकता कार्यशाला में प्रभारी यातायात द्वारा स्कूली छात्रों को यातायात नियमों के बारे में किया गया जागरुक

हीरालाल रामनिवास स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय में दीनदयाल उपाध्याय वेलफेयर सोसायटी के सौजन्य से आयोजित यातायात जागरुकता कार्यशाला में प्रभारी यातायात द्वारा  परमहंश द्वारा स्कूली छात्रों को सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं के रोकथाम करने, लोगों को यातायात के नियमों के बारें में जागरुक करने, दो पहिया वाहन चलाते समय तीन सवारी न बैठने, बिना नम्बर प्लेट लगी वाहन न चलाने, नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, वाहन को ओवर स्पीड़ से न चलाने के साथ अपील किया गया साथ ही छात्रों को अपने परिवार वालों एवं रिश्तेदारों तथा आसपास के लोगों को भी वाहन चलाते समय हेल्मेट व सीट बेल्ट के प्रयोग करने हेतु जागरुक करने के लिए बताया गया । इस दौरान प्रोफेसर श्री बृजेश कुमार त्रिपाठी, राष्ट्रीय सेवा योजना के अधिकारी  मनोज कुमार मिश्र, एआरटीओ अंजनेय सिंह, दीन दयाल उपाध्याय वेलफेयर सोसायटी के सचिव  अर्जुन सिंह,  मु0आ0 अजय राय, मु0आ0 राम करन गुप्ता आदि मौजूद रहे ।

No comments