किसानों की समस्याओं को लेकर अपर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा
कानपुर, किसानों की समस्याओं को लेकर खेत किसान मजदूर यूनियन उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन अपर आयुक्त के माध्यम से दिया। ज्ञापन के द्वारा प्रतिनिधिमंडल में शामिल हीरेंद्र नाथ दीक्षित, कमल चतुर्वेदी, विनोद पाल, कुलदीप सक्सेना,मीनाक्षी सिंह, दयाराम पाल, मनोज सचान, अश्विनी पाल, अशोक, मोहम्मद नाजिर, अरविंद कुमार ने मांग की कि आयुष्मान योजना के तहत आयुष्मान का लाभ अनेक किसानों को अभी तक नहीं मिला है और न ही इस संबंध में कोई सरकारी अभियान ही चलाया गया है इसलिए अभियान चलाकर पात्रता रखने वाले किसानों के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाने की व्यवस्था की जाए, किसान सम्मान निधि से जो अभी तक वंचित किसान हैं उन्हें भी सम्मान निधि लाभ दिलाया जाए, उनके लिए भी सम्मान निधि कार्ड बनवाए जाएं, किसानों को सरकारी साधन समिति के माध्यम से खाद नहीं मिल पा रही है। इसलिए सुगम व्यवस्था कराई जाए ताकि उन्हें सस्ते दामों पर समय से उर्वरक मिल सके। किसानों को पंजाब हरियाणा की तरह उत्पाद की खरीद एम एस पी दर पर सरकारी खरीद केंद्रों पर की जाए, ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए और रिक्त पदों पर स्टाफ और डॉक्टरों की शीघ्र नियुक्ति कराई जाए।डॉक्टरों एवम स्वास्थ्य कर्मियों के आवासीय व्यवस्था स्वास्थ्य केंद्रों के नजदीक रखी जाए, शिक्षा का राष्ट्रीयकरण किया जाए ताकि गरीब किसान व मजदूरों के बच्चों को निशुल्क उच्च शिक्षा प्राप्त हो सकें।
Post a Comment