ग्रीन पार्क स्टेडियम में अवस्थित जिम, बैडमिंटन कोर्ट एवं वेटलिफ्टिंग हॉल का निरीक्षण किया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

ग्रीन पार्क स्टेडियम में अवस्थित जिम, बैडमिंटन कोर्ट एवं वेटलिफ्टिंग हॉल का निरीक्षण किया


 कानपुर, जिलाधिकारी  विशाख जी0 द्वारा आज ग्रीन पार्क स्टेडियम में अवस्थित जिम,  बैडमिंटन कोर्ट एवं वेटलिफ्टिंग हॉल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित अधिकारियों को निम्न निर्देश दिए उपनिदेशक खेल यह सुनिश्चित करें कि ग्रीन पार्क स्थित जिम में पूर्व से पंजीकत समस्त मेंबरों से संपर्क स्थापित कर उन्हें पुनः जिम संचालन प्रारंभ होने की सूचना दी जाए, ताकि पंजीकरण को बढ़ाया जा सके। 

कानपुर स्मार्ट सिटी के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जिम व बैडमिंटन कोर्ट के लिए पंजीकृत लोगों के लिए क्यूआर  बेस्ड कार्ड बनाया जाए तथा प्रवेश द्वार पर कार्ड स्कैनर सिस्टम लगाया जाए, ताकि सभी पंजीकृत व्यक्तियों को इन सुविधाओं के उपयोग में आसानी रहे। 

मल्टीपरपस हॉल एरिया में बरसात के समय जल-भराव की समस्या उत्पन्न होती है, जिसके समाधान के लिए मल्टीपरपस हॉल एरिया को ऊंचा कराया जाए, तािक उस स्थान पर इनडोर प्रैिक्टस पिच की स्थापना  की जा सकें। अधिशाषी अभियंता, नगर निगम इस कार्य को कराए जाने हेतु आगणन तैयार करें ताकि शीघ्र ही इस कार्य को प्रारंभ किया जाए।निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी(नगर) अतुल कुमार, उप निदेशक (खेल)  मुद्रिका पाठक एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।




No comments