इबादत के महीना शुरू, पहले रोजे के दिन घरों में अल्लाह की बारगाह में हाथ उठाकर दुआएं मांगी - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

इबादत के महीना शुरू, पहले रोजे के दिन घरों में अल्लाह की बारगाह में हाथ उठाकर दुआएं मांगी


 रोज़ा अफ्तार करते नन्हे मुन्ने बच्चे बुजुर्ग

कानपुर, माहे रमजान की मुबारक महीना शुरू होते ही घरों में इबादत नमाज की पाबंदी के साथ-साथ बड़े बुजुर्गों  बच्चों ने रोजा रखकर अल्लाह की बारगाह में दुआ की ए अल्लाह माहे रमजान मुबारक महीने के सदके  में हमारे गुनाहों को माफ फरमा दे हमारे देश में चैनो अमन की मिसाल कायम करें जो लोग गरीबों के ऊपर अत्याचार करें अल्लाह उसका खात्मा करें! रमजान मुबारक महीने में घरों के अंदर हम सही अवतारी के लिए लोग इंतजाम करने में जुड़ जाते हैं फिर दस्तरखान लगाया जाता है अल्लाह की बारगाह में दोनों हाथ उठाकर दुआएं मांगी जाती हैं एक नेकी करने का 70 गुना सवाब हासिल होता है मुस्लिम समाज में रमजान मुबारक महीना बड़ेही के साथ मनाया जाता है! राष्ट्रीय लोक दल महानगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान अपने परिवार के साथ रोजा इफ्तार करते हुए! करते हुए!


No comments