नहीं चाहिए खालिस्तान सब से प्यारा हिंदुस्तान
हमारे गुरु साहिबानो ने देश व धर्म के खातिर अपना बलिदान दिया गुरु गोविंद सिंह जी महाराज ने देश की रक्षा के लिए अपने पिता व चार साहिबजादो की कुर्बानी दिलवाई और खुद भी देश और धर्म के खातिर कुर्बान हो गए इस देश की मिट्टी में हमारे कई तीर्थ स्थल है जो एकता व अखंडता का नारा देते हैं बिना भेदभाव के सभी भारतीयों के लिए लंगर का आयोजन करते हैं यदि देश में कोई आपदा आती है तो सिख समाज सबसे आगे बढ़कर लोगों की मदद करता है देश की आजादी मे सर्वाधिक कुर्बानियां सिखों ने ही दी हैँ कार्यक्रम आयोजक युवा सिख मोर्चा के गुमटी नंबर 5 गुरुद्वारे के गेट पर सिख समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया कार्यक्रम आयोजक युवा सिख मोर्चा के कंवलजीत सिंह मानू ने बताया कि भारत के सिख होली, दिवाली, ईद, गुरु पर्व सब मिलकर बनाते हैं मुट्ठी भर लोग दुश्मन देश की शह पर देश का माहौल बिगाड़ना चाहते हैं भारत का सिख उनके मंसूबों पर पानी फेर देगा मुख्य रूप से कवलजीत सिंह मानू, हनी भाटीया,जसपाल सिंह, हरविंदर सिंह,मिनाक्षी गुप्ता ममता छाबरा, उपस्थित रहे!
Post a Comment