विनय कोरी ने नवमानोनीत जिला अध्यक्ष का किया स्वागत
कानपुर, कानपुर ग्रामीण के नवमानोनीत जिला अध्यक्ष मां मुनींद्र शुक्ला को प्रतीक चिन्ह भेंट कर और माला पहना कर स्वागत किया गया जिला अध्यक्ष जी ने कहा की समाजवादी कार्यकर्ताओं में नए सिरे से जोश आ गया है और वो पार्टी के आदेशों को पालन करने को तैयार हैं पिछले तेरह वर्षो तक जिला अध्यक्ष रहे और शानदार काम किया हर विधानसभा ने काम किया स्वागत करने वालों में बिल्हौर विधानसभा से विनय कोरी पूर्व जिला अध्यक्ष कानपुर ग्रामीण समाजवादी व्यापार सभा नीशू यादव अध्यक्ष युवजन सभा विधान सभा बिल्हौर, हरिनाथ सिंह,अशोक राठौर,राकेश यादव, पप्पू यादव, महेन्द्र सिंह पूर्व बी डी सी ने भी माला पहना कर आशीर्वाद लिया!
Post a Comment