राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने धरना देकर ज्ञापन सौंपा - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने धरना देकर ज्ञापन सौंपा

 बिजली कर्मचारियों का उत्पीड़न समाप्त करने की माँग की-राजा भरत अवस्थी




कानपुर गाँधी प्रतिमा फूलबाग में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी की अध्यक्षता में बिजली कर्मचारियों का उत्पीड़न वापस लेने के लिए धरना देकर जिलाधिकारी कानपुर नगर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन एसीपी कोतवाली को दिया गया। धरने को सम्बोधित करते हुए अनेक विभागों के कर्मचारी नेताओं ने कहा कि सरकार के ऊर्जा मंत्री ने बिजली कर्मचारियों के साथ यह समझौता कर हड़ताल समाप्त कराई थी कि हड़ताल पर गए कर्मचारियों के विरुद्ध किए गए उत्पीड़न वापस कर लिए जाएंगे,लेकिन सरकार बिजली कर्मचारियों के साथ उत्पीड़नात्मक कार्यवाही वापस न लेकर वादाखिलाफी कर रही हैं। हड़ताल समाप्त हो जाने पर  बिजली कर्मचारियों की उत्पीड़नात्मक कार्यवाही समाप्त करने के लिए सरकार को तुरंत आदेश जारी किए जाने की राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के तत्वावधान में आयोजित ज्ञापन कार्यक्रम में सभी पदाधिकारियों ने माँग की।धरना में प्रमुख रूप से भगवान मिश्रा,इं.ए एन द्विवेदी,रणधीर सिंह,धर्मेन्द्र अवस्थी,मनोज झा,पुनीत त्रिपाठी,अजय द्विवेदी,आलोक यादव,अजीत सिंह,पी एस बाजपेई,एच एन तिवारी,असित सिंह, कुलदीप  सक्सेना,अर्चना भोसले,विजय शर्मा,अनुज शुक्ला,अवनीश त्रिपाठी,राजीव कुमार खरे,राम प्रसाद कनौजिया,मोहम्मद शाहिद,राज कुमार शुक्ला,आदर्श सिंह,राम लखन,करन सिंह आदि सैंकड़ों कर्मचारियों ने भागीदारी बढ़-चढ़कर की।राजा भरत अवस्थी अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश कानपुर नगर


No comments