पांच दिवसीय स्वच्छता कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित
रिपोर्ट मोहम्मद सलमान
महाविद्यालय मे पांच दिवसीय स्वच्छता कार्यक्रम का समापन समारोह प्राचार्य प्रो जनार्दन प्रसाद पाण्डेय की अध्यक्षता तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ आर के शुक्ल के संचालन मे झण्डेवाला पार्क मे आयोजित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता नोडल पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन थे । धन्यवाद ज्ञापन डाॅ राम रहीश ने दिया ।
कार्यक्रम के प्रारंभ मे राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ आर के शुक्ल ने विगत पांच दिनो से चल रहे स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों की संक्षिप्त रुप रेखा प्रस्तुत की ।
प्राचार्य प्रो जनार्दन प्रसाद पाण्डेय ने हरी झंडी दिखाकर स्वयंसेवक तथा स्वयंसेवीकाओ को कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ आर के शुक्ल , डॉ राम रहीश, डाॅ आशीष लाल तथा नोडल पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन के नेतृत्व मे स्वच्छता जागरूकता रैली के लिए रवाना किया ।
इससे पूर्व डाॅ आशीष लाल के द्वारा स्वयंसेवक तथा स्वयंसेवीकाओ को स्वच्छता शपथ दिलाया गया ।
इस अवसर पर प्राचार्य प्रो जनार्दन प्रसाद पाण्डेय ने अपने सम्बोधन मे नोडल पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी ईकाई के कार्यक्रम पदाधिकारीयो, स्वयसेवक तथा स्वयंसेवीकाओ को इस पांच दिवसीय कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन करने के लिए धन्यवाद दिया । साथ ही उन्होने स्वयंसेवक तथा स्वयंसेवीकाओ से कहा कि वे समाज मे निरंतर इस संबंध मे जागरूकता का प्रचार करे ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के अन्य शिक्षक भी मौजूद थे । इनमे प्रमुख हैं डाॅ बी एल गुप्ता , अभय नाथ ठाकुर , डाॅ श्रद्धा सिंह , डाॅ अनुज सिंह , विनीत शिवम , अंकित वर्मा आदि ।
स्वयंसेवक तथा स्वयंसेवीकाओ मे अम्बुज, स्वाती पाण्डेय ,अजय चतुर्वेदी , वैशाली शुक्ला , सोनू गुप्ता , सिद्धार्थ गौतम , दीपिका वर्मा आदि ने कार्यक्रम मे भाग लिया डॉ आर के शुक्ल कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना
Post a Comment