इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी ने कार्यक्रम का आयोजन किया
कानपुर नगर, इंडियन रेड क्राॅस सोसाइटी कानपुर तथा केपीएम अस्पताल के संयुक्त तत्वाधन में केपीएम अस्पताल, बिराहना रोड में स्पर्श कुष्ठ रोग निवारण हेतु जन जागृति अभ्यिान कार्यक्रम का आयोजन किया गया!कार्यक्रम के दौरान लखन शुक्ला मास्टर ट्रेनर इंडियन रेड क्राॅस सोसाइटी ने बताया कि कुष्ठ रोग के शुरूआती लक्षण व संकेत पहचानने मुश्किल होते है और वह धीरी धीरे विकसित होते है, जिसमें एक वर्ष का समय लग जाता है तथा इस रोग में कुछ सामान्य संकेत व लक्षण मिलते है जिसमें सन्न होना, तापमान में बदलाव महसूस न होना, स्पर्श महसूस ना होना, सुई या पिन आदि चुभने जैसा महसूस होना, वनज कम होना व त्वचा पर फोडे या चकत्ते बनना आदि। कार्यक्रम में नवीन मिश्रा, सुनैना अग्रवाल, कुनिक आदि ने भी अपने अपने विचार रखें!
Post a Comment