रेल यात्रियों को एयरपोर्ट गेट की सुविधा प्राप्त होगी - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

रेल यात्रियों को एयरपोर्ट गेट की सुविधा प्राप्त होगी

 


कानपुर नगर, कानपुर का सेंट्रल स्टेशन नही नही इसके साथ-साथ गोविंदपुरी, अनवरगंज तथा पनकी रेलवे स्टेशन को भी अमृत भारत योजना से जोडने का फैसला रेल मंत्रालय द्वारा लिया गया है। कुछ ही समय में कानपुर सेंट्रेल स्टेशन का कायाकल्प हो जायेगा और हयं भी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं यात्रियों को प्राप्त हो सकेगी। इसके लिए पूर्व में टेंडर किया जा चुका है लकिन नई योजना से जुडने के बाद अब और ज्यादा बजट मिलने की आशा बढ गयी है और अब कानपुर के इन चारों स्टेशनों पर अमृत भारत योजना के अंतर्गत विकास कार्य होंगे।बता दें कि इन स्टेशनों में कानपुर सेंट्रल का भी नाम है। अब योजना के अंतर्गत कानपुर स्टेशन को जोडे जाने से ज्यादा बजट मिलने की आशा बन चुकी है। इससे पहले ही सेंट्रल स्टेशन में विश्वस्तरीय सुविधा मुहैया कराने के लिए 667 करोड रूपयें का टेंडर भी किया गया था लेकिन अब ज्यादा बजट मिलने के साथ ही स्टेशन को भव्य रूप देने और एयरपोर्ट जैसी सुविधा दी जा सकती है। इसके साथ ही गोविंदपुरी, पनकी तथा अनवरगंज को भी इस योजना में स्थान दिया गया है। स्टेशन को अमृत योजना के अंतर्गत कराये जाने वाले विकास कार्यो में घंटाघर चैराहे से सीधे पोर्टिको तक पहंचने को रिजर्व कारिडोर बनाया जायेगा साथ ही स्टेशन में 10 के स्थान पर अब 14 प्लेटफार्म होगे तथा स्टेशन पर वीवीआईपी के लिए 250 वालों की रिजर्व पार्किंग बनाई जायेगी। बताया गया कि कैंट व सिटी साइड में भवन का दृश्य प्राचानी धरोहरों की थीम पर होगा व बाहर से किसी बडे एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग की तरह ही यह दिखेगा।

No comments