शिक्षकों के हित के लिए लडूंगा: ओमप्रकाश बागी - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

शिक्षकों के हित के लिए लडूंगा: ओमप्रकाश बागी

 


कानपुर, कानपुर उन्नाव खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी ओमप्रकाश बागी ने मंडलायुक्त कार्यालय पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया! ओमप्रकाश बागी ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षकों के लिए फ्री मेडिकल एवं अन्य योजनाओं को लागू करवाने का प्रयास करूंगा समाज में शिक्षकों की हालत बद से बदतर हो गई है! आगे कहां की शिक्षक विधायक पद हेतु भारी संख्या के साथ नामांकन कराया  शिक्षक अपना जीवन लोगों की सेवा सत्कार एवं अच्छी शिक्षा देकर समाज को नई ऊर्जा देने का कार्य करता है लेकिन आज शिक्षकों के साथ अत्याचार हो रहा है जिसको खत्म कर कर नई क्रांति  करूंगा! भ्रष्टाचार सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलकर  भ्रष्टाचार खत्म करूंगा!अभिमन्यु विजय खरे सुनील कुमार गुप्त शशांक शेखर पांडे रंजना शुक्ला अर्चना इत्यादि लोग रहे!


No comments