कांग्रेस कमेटी कानपुर से एजाज रशीद भारत जोड़ो यात्रा शामिल हुए - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

कांग्रेस कमेटी कानपुर से एजाज रशीद भारत जोड़ो यात्रा शामिल हुए

 


कानपुर, भारत जोड़ो यात्रा यूपी आने पर कांग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेसजनो के साथ  एजाज़ रशीद पूर्व सचिव, कांग्रेस कमेटी कानपुर  से शामिल हुए व शामली में राहुल गाँधी  से भेंट कर मुलाक़ात के दौरान निम्न मुद्दे रखे मुद्दों पर बात की जिसमें सरकारों द्वारा अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को मिलने वाली स्कॉलरशिप को बंद करने का मुद्दा, मदरसा पैराटीचर्स के नियमतिकरण व उर्दू विषय से सम्बंधित मुद्दा, कांग्रेस सरकार व संगठन में मुसलमानों को बेहतर प्रतिनिधित्व मिले, परीक्षाओं में मुस्लिम छात्राओं के हिजाब को उतरवाने का मुद्दा आदि कई मुद्दे रखे।


No comments