पुलिस अधिकारी देते हैं झूठा आस्वाशन राष्ट्रीय विकलांग पार्टी 19 को करेगी चक्का जाम - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

पुलिस अधिकारी देते हैं झूठा आस्वाशन राष्ट्रीय विकलांग पार्टी 19 को करेगी चक्का जाम

 


कानपुर, राष्ट्रीय विकलांग पार्टी  की बैठक पार्टी के कार्यालय बर्रा 8 में  सम्पन्न हुई| जिसमे पुलिस आयुक्त व सयुक्त पुलिस आयुक्त द्वारा दिव्यांगजन की मांगों को पुरा करने का झूठा आस्वाशन देने का आरोप लगाया|  बैठक में दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यालय परिसर में आनाधिकृत वाहन पार्किग पर रोक लगाने,  दिव्यांगजन अधिनियम 2016 का अनुपालन सभी थानो में  कराने व उसका प्रचार प्रसार  कराने की मांग को लेकर 19 जनवरी को दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यालय के बाहर चक्का जाम करने का निर्णय लिया गया|

राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा की पुलिस आयुक्त व संयुक्त पुलिस आयुक्त को अनेकों बार दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यालय में अनाधिकृत वाहनो के खड़े होने से रोकने के लिये पुलिस बल तैनात करने की मांग की है लेकिन आस्वाशन के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुयी| उन्होंने कहा की अनाधिकृत वाहनों के खड़े होने से दिव्यांगजन अपनी समस्या का समाधान कराने दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यालय नहीं पहुँच पाते है| पुलिस प्रशासन दिव्यांगजन की समस्याओं की बराबर अनदेखी व उपेक्षा कर रहा है|

आज की बैठक में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, जिला अध्यक्ष दक्षिण आनन्द तिवारी, अल्पना कुमारी, अशोक कुमार, शिव देवी सिंह चौहान,  अरविन्द सिंह,  गौरव कुमार, गुड्डी दीक्षित, बंगाली शर्मा आदि शामिल थे!

No comments