सत्यम शिवम सुंदरम से प्रेरित है राष्ट्रवाद...ज्योति बाबा - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

सत्यम शिवम सुंदरम से प्रेरित है राष्ट्रवाद...ज्योति बाबा


 कानपुर याद रखिए सबसे बड़ा अपराध अन्याय सहना और गलत के साथ समझौता करना है यह हमारा कर्तव्य है कि हम अपनी स्वतंत्रता का मोल अपने खून से चुकाए, इसीलिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस युवाओं के प्रेरणास्रोत आज भी बने हुए हैं और उनकी जयंती पर्व पर नशा मुक्त भारत का संकल्प लेकर उन्हें अमृत महोत्सव काल में सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं उपरोक्त बात नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के तहत सोसायटी योग ज्योति इंडिया व मिडास परिवार के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर्व के परिप्रेक्ष्य में आयोजित सेमिनार शीर्षक भारत का नौजवान और नेताजी की उपयोगिता पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख व नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के नेशनल ब्रांड एंबेसडर योग गुरु ज्योति बाबा ने कही, ज्योति बाबा ने आगे कहा कि तुम मुझे विश्वास दो ,मैं तुम्हें नशा मुक्त जीवन दूंगा ,नेताजी कहां करते थे कि जीवन में अगर संघर्ष ना रहे किसी भय का सामना ना करना पड़े तब जीवन का आधा स्वाद ही समाप्त हो जाता है वह स्वतंत्रता आंदोलन के अग्रणी नेता थे जिनके अंदर देशभक्ति की भावना कूट-कूट कर भरी थी उन्होंने दूसरे विश्व युद्ध के दौरान जापान की मदद से आजाद हिंद फौज की स्थापना की थी,ज्योति बाबा ने बताया कि नेता जी ने कहा था की ! जिनके अंदर त्याग और आत्म समर्पण की भावना निहित थी। सेमिनार का संचालन धर्मेंद्र शुक्ला ने व धन्यवाद संघप्रिय प्रजापति ने दिया। अंत में सभी को अन्य प्रमुख विशाल वशिष्ठ समाजसेवी, कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज के यज्ञ कांत शुक्ला, सोशल एक्टिविस्ट गीता पाल इत्यादि थी। अंत में सभी को नेताजी के आदर्शों एवं संकल्पों को आत्मसात करते हुए नशा मुक्त भारत की शपथ योग गुरु ज्योति बाबा ने दिलाई।




No comments