घर घर जाकर की वी0के मिश्रा विनोद कुमार मिश्रा को जिताने की अपील
कानपुर मंडल से शिक्षक विधायक प्रत्याशी विनोद कुमार मिश्रा के समर्थक शिक्षकों ने आज उन्नाव, कानपुर, कानपुर देहात में अलग अलग समूहों में सैकड़ों शिक्षकों ने जनसंपर्क किया और सभी शिक्षक वोटर से मिश्रा को प्रचंड बहुमत से जिताने की अपील की और कहा मिश्रा 35 वर्षो से शिक्षक हितो के लिए संघर्षरत हैं और पूरा कानपुर मंडल मे एक बेहद ईमानदार, बेदाग और सादगी भरे शिक्षक नेता के रुप मे परिचित हैं!!इन्होने अपने जीवन के 35 वर्ष एक शिक्षक संगठन और शिक्षको के संघर्ष को दिये हैं और वर्तमान में कार्यरत इकलौते उम्मीदवार हैं ।बाकी आप उम्मीदवार चुनने के पहले उसके व्यक्तितव को जरुर पता करे साथ ही सभी शिक्षकों ने जनसंपर्क के दौरान बताया कि श्री विनोद मिश्रा बहुत ही ऊर्जावान हैं और वो पुरानी पेंशन, वित्तविहीन साथियों के नियमतीकरण, प्राइवेट कालेज में कार्यरत शिक्षकों चाहे वो इंजीनियरिंग कालेज हो या कोई अन्य संस्थान उसके शिक्षकों को उचित मानदेय, सुरक्षा और सम्मान की लड़ाई बहुत कुशल तरीके से लडेंगे और जैसी उनकी ईमानदार छवि है वो किसी भी नकारात्मक शक्तियों के सामने झुकेंगे नहीं।इस मौके पर संजय त्रिपाठी, प्रशांत मिश्रा,मनोज गौतम,गीता कटियार,मुन्ना यादव,संजय तिवारी,राजनरायन दीक्षित,नंदलाल पाल, आदर्श सचान,साहूकार सिंह, महेन्द्र प्रजापति,अमरीश सरोज,ज्ञान सिंह यादव,सारिक अली अलग अलग क्षेत्रों जनसंपर्क में इत्यादि लोग रहे।
Post a Comment