अभिभावकों ने 15 प्रतिशत फीस वापसी के लिए कमर कसी /हेल्पलाइन नंबर जारी - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

अभिभावकों ने 15 प्रतिशत फीस वापसी के लिए कमर कसी /हेल्पलाइन नंबर जारी

 


कानपुर। उच्च न्यायालय द्वारा 15% फीस माफी के आदेश दिए जाने के उपरांत अभिभावकों ने एक अहम बैठक शिवाय पैलेस होटल में आयोजित की गई जिसमें फीस वापसी का लाभ अभिभावकों को पहुंचे उसके लिए अग्रिम रणनीति पर चर्चा व आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई।मोर्चा ने अभिभावकों के लिए 9839940989, 7275797979, 9415044108 हेल्पलाइन नंबर जारी किया।बैठक की अध्यक्षता संयोजक राकेश मिश्रा और संचालन संयोजक अभिमन्यु गुप्ता ने किया।संयोजक राकेश मिश्रा ने बताया कि यह निर्णय जो कि उच्च न्यायालय द्वारा दिया गया है यह निर्णय  उच्चतम न्यायालय के निर्णय के आलोक में ही दिया गया है इसलिए यदि निजी विद्यालय उच्चतम न्यायालय जाएंगे भी तो वहां से मुंह की खाकर आने वाले हैं। इसलिए संशय है कि यह उच्चतम न्यायालय नहीं जाएंगे यदि यह मान भी लिया जाए कि वहां जाएंगे तो निश्चित ही इनकी हार होनी है।संचालन कर रहे संयोजक अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की 6 मार्च से पहले इस आदेश का पालन हो जाना चाहिए और अभिभावकों को पैसा वापिस हो जाए या उसका समावेश हो जाए।इस बात को मोर्चा सुनिश्चित करेगा। कमिश्नर, जिलाधिकारी,संयुक्त निदेशक शिक्षा,बीएसए को ऑर्डर रिसीव करवाया जाएगा ताकि समय से कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।रवि शुक्ला,सुनील यादव,संजीव चौहान,अमिता दुबे, अनिल गुप्ता, नवीन अग्रवाल द्वारा अवगत कराया गया कि अब अभिभावकों को अपनी कमर कस लेनी चाहिए कि वह फीस वापसी के साथ-साथ निजी स्कूलों की मैनेजमेंट कमेटी में हम लोगों की 75% भागीदारी सुनिश्चित की जाय, जिसका वर्णन आरटीई एक्ट में किया गया है। जिससे कि इस प्रकार कि विवादित स्थित से बचा जा सके। निजी विद्यालयों को डीबीटी की तरह अभिभावकों के खाते में 15 परसेंट की धनराशि स्वत डेबिट की जाए इसके लिए पलकों को किसी भी प्रकार का मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न ना किया जाए।अभी अभिभावकों ने कहा की हम लोग अपने विद्वान अधिवक्ताओं  आदर्श भूषण एवं  सुशांत चंद्र के लगातार संपर्क में हैं और उन्होंने हम पालकों को आश्वास्त किया है कि अभिभावक हितों पर कोई आंच नहीं आने दी जाएगी।सबने अंतिम सांस तक संघर्ष किया जाएगा और यदि प्राइवेट स्कूल सुप्रीम कोर्ट जाएंगे तो वहां भी हम लोग प्रोटेस्ट करेंगे। राकेश मिश्रा, अभिमन्यु गुप्ता,रवि शुक्ला,संजीव चौहान,सुनील यादव,अमिता दुबे,नवीन अग्रवाल,पम्मी मल्होत्रा,ज्योति भार्गव, साकिफ कुरैशी,विनय कुमार आदि थे।


  

No comments