दिव्यांग बोर्ड के भ्रष्टाचार के खिलाफ 16 को धरना
राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने स्वास्थ मंत्री से की है शिकायत
कानपुर । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी की बैठक आज बर्रा 8 हुयी| जिसमें दिव्यांग बोर्ड के भ्रष्टाचार के खिलाफ 16 फरवरी को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया|बैठक की अध्यक्षता करते हुये पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा की दिव्यांग बोर्ड में भ्रष्टाचार के चलते दिव्यांगजन के प्रमाण पत्र व आवेदन के रिकॉर्ड गायब कर दिये जाते है| दिव्यांग बोर्ड के चेयरमैन अमित कुमार कनौजिया से शिकायत करने पर भी दोषियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुयी| बल्की यह कहा जा रहा है की दुबारा आवेदन करके नया दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवा ले |
राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने बताया की पूर्व में बने दिव्यांग प्रमाण पत्र के आधार पर जब यू०डी०आई०डी० कार्ड के लिये दिव्यांगजनों ने आवेदन किया तो बताया गया की दिव्यांगता प्रमाण पत्र के रिकार्ड नहीं है|यही नहीं नये बने दिव्यांग प्रमाण के मूल आवेदन भी गायब करने की शिकायत आ रही है |सन्त प्रकाश शुक्ला का दिव्यांग प्रमाण पत्र बनकर रिकार्ड में दर्ज हो गया था| मूल दस्तावेज गायब कर दिया गया| इसी प्रकार दिव्यांग कृष्ण कुमार का दिव्यांग प्रमाण पत्र पूर्व में बना था रिकार्ड न होने पर दुबारा प्रमाण पत्र बनवाने को कहा गया | उन्होंने 7 जुलाई को दुबारा प्रमाण पत्र बनवाया था उनका मूल आवेदन गायब कर दिया गया| इसी प्रकार जय भारती का दिव्यांग प्रमाण पत्र 25 जुलाई को बना था उनका मूल आवेदन गायब कर दिया गया है| जिसके कारण इन दिव्यांगों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी नहीं हो सका है|राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि इस भ्रष्टाचार की शिकायत प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री से की गई है। इसमें दिव्यांग बोर्ड के अभिलेखों को गायब करने में संलिप्त लोगों के विरूद्ध उच्च स्तरीय जांच करवा कर कठोर कार्यवाही की मांग की गयी है|
आज की बैठक मे राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार के अलावा प्रदेश प्रवक्ता महिला मोर्चा अल्पना कुमारी, जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, दक्षिण अध्यक्ष आनन्द तिवारी, अरविंद सिंह, बैभव दीक्षित, गुड्डी दीक्षित, गौरव कुमार, बंगाली शर्मा आदि शामिल थे |
Post a Comment