महात्मा गांधी के 75वें बलिदान दिवस के दिन शिक्षक / स्नातक एम०एल०सी० का चुनाव कराया जाना शर्मनाक एवं निन्दनीय - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

महात्मा गांधी के 75वें बलिदान दिवस के दिन शिक्षक / स्नातक एम०एल०सी० का चुनाव कराया जाना शर्मनाक एवं निन्दनीय

 


कानपुर आदर्श लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष एवं कानपुर महानगर से पूर्व मेयर प्रत्याशी  शाकिर अली उस्मानी  ने कहा कि महात्मा गांधी के 75वें बलिदान दिवस के दिन शिक्षक / स्नातक एम०एल०सी० का चुनाव कराया जाना शर्मनाक एवं निन्दनीय है। चुनाव आयोग को इस बात का पता होना चाहिए कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का आज बलिदान दिवस है और पूरे उत्तर प्रदेश में चुनाव आयोग ने स्नातक/ शिक्षक खण्ड से चुने जाने वाले एम०एल०सी० का चुनाव कराकर महात्मा गांधी के अपमान के साथ-साथ उ0प्र0 के 24 करोड़ जनता की भावनाओं का भी अपमान है।उस्मानी ने आगे कहा कि चुनाव आयोग ने यह चुनाव जानबूझ कर महात्मा गांधी के बलिदान दिवस के दिन कराकर उनके मानने वालों को ठेस पहुंचायी है और यह शर्मनाक घटना है। केन्द्रीय चुनाव आयोग, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री को इस घटना को संज्ञान में लेकर विधिक कार्यवाही करनी चाहिए जिससे भविष्य में ऐसे महापुरूष के बलिदान दिवस एवं जन्मदिन पर कोई चुनाव की तिथि नहीं घोषित होनी चाहिए ।श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रमुख रूप से आदर्श लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष शाकिर अली उस्मानी, राष्ट्रीय जनता के अध्यक्ष प्रदीप यादव, राष्ट्रीय लोकदल के नगर अध्यक्ष मो०उस्मान, इमरान खान, शबाना उस्मानी,डा०शगुफ्ता इरफान, अशरफ, जितेन्द्र श्रीवास्तव आदि लोग प्रमुख रूप से थे ।

 

 

No comments