३१ जनवरी व १फरवरी को स्व0 गोपाल कृष्ण सिंघानिया दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
इस टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश, हरियाणा एवं उत्तराखंड से आई टीम्स हिस्सा लेंगी।
कानपुर, रोटरी क्लब ऑफ कानपुर गौरव, जे0के0 सीमेंट लिमिटेड एवम स्पेशल वॉरियर्स क्रिकेट अकादमी के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक ३१ जनवरी व १फरवरी को स्व0 गोपाल कृष्ण सिंघानिया दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कानपुर साउथ अकादमी में किया जा रहा है।हमारे पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर इस टूर्नामेंट के कप का नाम अटल कप रखा गया है। गोपाल कृष्ण सिंघानिया सर पदमपत सिंघानिया के सुपुत्र थे जिनका सन १९८० में स्वर्गवास हो गया था। वे रेमंड वूलेन मिल्स लिमिटेड के सबसे कम उम्र के चेयरमैन रहे। उन्हीं की याद में दिव्यांगों के लिए टूर्नामेंट होने जा रहा है इस टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश, हरियाणा एवं उत्तराखंड से आई टीम्स हिस्सा लेंगी। रोटरी क्लब ऑफ कानपुर गौरव और जे के सीमेंट लिमिटेड ने स्पेशल वॉरियर्स क्रिकेट अकादमी के साथ इस कार्यक्रम का आयोजन किया है। गोपाल कृष्ण सिंघानिया के सुपुत्र डॉक्टर निधिपति सिंघानिया वर्तमान में यूपीसीए के अध्यक्ष हैं और जेके समूह के वाइस चेयरमैन हैं। उनके नेतृत्व में इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।
रोटरी क्लब ऑफ कानपुर गौरव की तरफ से प्रेसिडेंट रोटेरियन पुनीत टंडन, सचिव रोटेरियन नित्या चावला, प्रोजेक्ट डायरेक्टर रोटेरियन धर्मेंद्र सिंह, रोटेरियन उत्तम केसरवानी और रोटेरियन जॉय निगम एवं स्पेशल वॉरियर्स क्रिकेट अकादमी के अध्यक्ष श्री राहुल सिंह इस टूर्नामेंट को आयोजित कर रहे हैं।प्रेसवार्ता में एडवोकेट धर्मेंद्र सिंह,सिद्धार्थ काशीवार,आशीष अग्रवाल , नित्या चावला ,राहुल सिंह , विजय कुमार , प्रणव चावला रहे!
Post a Comment