समाज कल्याण मंत्री के समक्ष जाति प्रमाणपत्र के क्षेत्र प्रतिबंधन को हटाने की मांग - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

समाज कल्याण मंत्री के समक्ष जाति प्रमाणपत्र के क्षेत्र प्रतिबंधन को हटाने की मांग

 


कानपुर , असीम अरुण,आई पी एस , समाज कल्याण मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार के साथ भागीदारी भवन में पूर्व निर्धारित समयानुसार विमुक्त- घुमंतू जनजाति विकास परिषद (अ.भा.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष  लक्ष्मी नारायण सिंह दादा, राष्ट्रीय बौद्धिक प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ बीके लोधी, प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंद्र लोधी, एडवोकेट, कैलाश निषाद, राज्य कार्यवाह,राहुल पाण्डेय ( प्रभारी  मीडिया प्रकोष्ठ ),गया प्रसाद धूरिया, धीरज सिंह, स्वामी शिवानंद,  छत्रबली , राम खेलावन, राकेश वर्मा, अनिल सिंह ने बैठक की। डॉ बीके लोधी ने विमुक्त जातियों पर जाति प्रमाण पत्र जारी करने में लगे क्षेत्र प्रतिबंध को हटाने संबंधी बहुत समय से लंबित मांग को तर्कसंगत तरीके से प्रस्तुत किया। जरूरी दस्तावेज साक्ष्य तथा प्रत्यावेदन सौंपा। जाति प्रमाण पत्र के अलावा प्रदेश में आयोग एवं विकास बोर्ड के गठन की मांग राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष ने सारगर्भित तरीके से रखी। माननीय मंत्री जी ने जाति प्रमाण पत्र जारी करने में आने वाली दिक्कतों के बारे में विस्तार से शोध अधिकारी डॉ देवेंद्र सिंह से पूछा। जिसका उन्होंने समुचित जवाब दिया। मंत्री ने शोध अधिकारी को निर्देश दिया कि आगामी सोमवार को इस विषय पर डिस्कशन करने हेतु  आयें। मीटिंग में हुई चर्चा से मंत्री  सिद्धांता सहमत हुए हैं कि सभी विमुक्त जातियों को भर जाति की तरह सभी जनपदों में जिनमें वे सामान्यता रहते हैं,जाति प्रमाण पत्र जारी किए जाने चाहिए। मंत्री  ने यह भी कहा इस विषय में किसी तथ्य की जानकारी की आवश्यकता होगी तो वे विषय विशेषज्ञ डॉ बीके लोधी से फ़ोन पर वार्ता करेंगे।इसके साथ ही रनिया , कानपुर देहात निवासी बेरिया जाति की विधवा वृद्ध महिला सितारा देवी की जमीन का मामला भी समाज कल्याण मंत्री के सामने रखा गया । जिस जमीन पर क्षेत्रीय उच्च जाति के लोगों ने जबरन कब्जा कर लिया है ,समाज कल्याण मंत्री  असीम अरुण ने पूरी घटना का संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया ।


 

No comments