डॉक्टरों की टीम के द्वारा ग्राम पंचायत मैनसिर में लोगों का फ्री मेडिकल चेक अप करते हुए दवा का वितरण किया गया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

डॉक्टरों की टीम के द्वारा ग्राम पंचायत मैनसिर में लोगों का फ्री मेडिकल चेक अप करते हुए दवा का वितरण किया गया

 


संत कबीर नगर  खलीलाबाद विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत मेंनसिर में ग्राम प्रधान के सौजन्य से डॉक्टरों की टीम द्वारा उपस्थित ग्रामीणों का निशुल्क मेडिकल चेक अप किया गया,

उक्त आशय की जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत मैनसर के प्रधान प्रतिनिधि परमवीर पासवान ने बताया कि इस तरह से समय-समय पर डॉक्टरों की टीम को बुलाकर ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायत भवन कार्यालय में ग्रामीणों का निशुल्क डॉक्टरी चेकअप कराया जाएगा ताकि समाज के कमजोर तबके के लोग जो जिला मुख्यालय पर जाने के लायक नहीं है उनको हम मौके पर ही चेकअप के दौरान दवाएं दे दी जाएंगी, 


No comments