नेशनल स्काउट,गाईड बेगूसराय टीम का प्रशिक्षण मंसूरचक में - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

नेशनल स्काउट,गाईड बेगूसराय टीम का प्रशिक्षण मंसूरचक में

 


मंसूरचक, बेगूसराय, बिहार मंसूरचक बेगूसराय प्रखंड के परियोजना बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दशरथपुर मंसूरचक में भारत स्काउट,गाईड बेगूसराय जिला के चयनित 40 प्रतिभागियों का सात दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं. प्रशिक्षक जिला संगठन आयुक्त बेगूसराय के हरिकांत चौधरी,जिला संगठन आयुक्त गाईड पूनम कुमारी,सहायक बिनोद चौहन द्वारा मार्च पास्ट,सांस्कृतिक कार्यक्रम,हेंडीक्रांस,प्रदर्शनी सहित अन्य विधाओं का गूर बच्चो के बीच सीखाया जा रहा हैं.जिला संगठन आयुक्त हरिकांत चौधरी ने बताया कि चयनित स्काउट-11,गाईड-25,गाइडर-2,स्काउटर-2 शामिल हैं.उन्होंने कहा उक्त चयनित सभी प्रतिभागी प्रशिक्षण समापन सत्र के बाद नेशनल विधा में भाग लेने के लिए 18 वीं.राष्ट्रीय जम्बूरी पाली राजस्थान के लिये 31 दिसम्बर 22 के दिन रवाना होगी.उन्होने कहा नेशनल विधा राजस्थान में 4 से 10 जनवरी 23 तक चलेगी.नेशनल विधा का उद्घाटन राष्ट्रपति एवं समापन प्रधानमंत्री करेंगे.दूरभाष पर जिला खेल    विभाग के शिक्षक विश्वजीत कुमार,कन्हैया भारद्वाज ने बताया कि उक्त विधा में बेगूसराय जिला से 40 बच्चे नेशनल विधा में भाग लेने हेतु चयनित होकर बेगूसराय ही नही अपितु बिहार,भारत देश के लिए गौरव की बात हैं. उक्त दोनो शिक्षकों ने कहा कि बेगूसराय जिला में खेल के प्रति बच्चे काफी ही मेधावी हैं और अपनी प्रतिभा को निखारने में अव्वल प्रदर्शन कर रहे हैं.उन्होने सभी चयनित प्रतिभागी को दूरभाष पर और आगे बढने की शुभकामना दिया।

No comments