जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देश के क्रम में सहायक आयुक्त खाद्य जयप्रकाश तिवारी के साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजमणि प्रजापति द्वारा आज खाद्य सचल वाहन के साथ रेलवे स्टेशन रोड तितौवा खलीलाबाद में दुकानदारों की खाद्य वस्तुओं का सर्विलांस नमूना लेकर जांच किया गया
संत कबीर नगर जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देश के क्रम में सहायक आयुक्त खाद्य जयप्रकाश तिवारी के साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजमणि प्रजापति द्वारा आज खाद्य सचल वाहन के साथ रेलवे स्टेशन रोड तितौवा खलीलाबाद में दुकानदारों की खाद्य वस्तुओं का सर्विलांस नमूना लेकर जांच किया गया। जांच के दौरान कई दुकानदारों के यहां से खोए से बनी मिठाई, पेड़ा, बर्फी, कलाकंद के साथ दुकानों में प्रयोग किए जा रहे बेसन, रिफाइंड तेल, हल्दी पाउडर, मिर्चा पाउडर, धनिया पाउडर, चटनी, बूंदी, भुना चना, चाय पत्ती आदि की जांच की गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि कुल 38 नमूने संग्रहित कर खाद्य चलित प्रयोगशाला में त्वरित जांच कर दुकानदारों को सुधार करने हेतु निर्देश दिए गए। जांच के दौरान 6 नमूने मानक के अनुरूप नहीं पाए पाए जाने पर संबंधित दुकानदार के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गई।
Post a Comment